कपड़ो के शौकीन मोदीजी की पेन की कीमत भी आपको चौंका देगी..Modi Pen Price
यह हम सब जानते हे की मोदीजी कपड़ो और गेजेट्स के कितने दीवाने हे. अक्सर हम उन्हें रेलियों में कुर्ते, पायजामे और कोठी में देखते हे. मोदीजी हमेशा से ही नई चीजों के शोकीन रहे हे. उन्हें सेल्फी लेना भी पसंद हे और वे social media पर भी काफी सक्रिय हे.
इन्ही चीजों ने मोदी की ब्रांड इमेज को चमकाने में काफी मदद की हे. यह भी सही हे की डिजिटल होती दुनिया में मोदीजी ने पुराणी चीजों से मुहं मोड़ लिया हे. इसके आलावा उन्हें नए-नए पेन रखने का भी शौक हे. उनके पेन की कीमत आपको भी चौंका देगी.
यह भी पढ़े इन्हें खाने से त्वचा की रंगत निखर आती हे
गौरतलब है कि पीएम मोदी के पसंदीदा पेन की कीमत काफी ज्यादा है और इसे खरीदने से पहले कोई भी सामान्य इंसान कई बार सोचेगा. अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास भी ये पेन नहीं है. पीएम की इस पसंदीदा पेन कंपनी का नाम मोंटब्लैंक है और उनके फेवरेट पेन की कीमत 1 लाख 30 हज़ार रुपये है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी के पसंदीदा पेन की कीमत काफी ज्यादा है और इसे खरीदने से पहले कोई भी सामान्य इंसान कई बार सोचेगा. अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास भी ये पेन नहीं है. पीएम की इस पसंदीदा पेन कंपनी का नाम मोंटब्लैंक है और उनके फेवरेट पेन की कीमत 1 लाख 30 हज़ार रुपये है.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी के किसी खास शौक के बारे में यूं चर्चा हो रही हो बल्कि इससे पहले भी उनके फैशन स्टेटमेंट से लेकर उनकी कार्य प्रणाली, मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा बन चुकी है.
0 Response to "कपड़ो के शौकीन मोदीजी की पेन की कीमत भी आपको चौंका देगी..Modi Pen Price "
Post a comment