सरसों के तेल के 6 बेहतरीन फायदे Benifit Of Mustard’S Oil


सरसों का साग आपने खाया होगा. पंजाब में कहते हे ना सरसों का साग और मक्के की रोटी. आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की सरसों के तेल के क्या-क्या फायदे हे.

Benifit Of Mustard’S Oil in hindi 

1. मेकअप हटाने में इसका प्रयोग किया जाता हे. यह मिनटों में त्वचा को साफ़ कर देता हे.

2. सरसों के तेल में कुछ बुँदे नींबू के रस और थोडा नमक मिलाके दांतों पर मले. यह दांत को ज्बुत और चमकदार बनाता हे.

3.sarson ka tel for hair fayde बालों पर हानिकारक कंडिशनर लगाने की बजाय सरसों का तेल लगायें इससे बाल मजबूत और घने होंगे.

4. मुहांसे, चकत्ते या दाने पड़ जाने पर सरसों तेल की कुछ बूंदें रोज 10-15 मिनट लगाएं. यह त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के साथ ही चमक भी लाता है. 

यह भी पढ़े आपके फेसबुक फ्रेंड दिलाएंगे आपको लोन

5. सरसों के तेल से रोजाना मसाज़ करके टैनिंग, झुर्रिया और काले धब्बों से छुटकारा पा सकते हे. थोड़े बेसन में एक छोटा चम्मच दही, नींबू की कुछ बूंदें और सरसों तेल की कुछ बूंदों को एक साथ मिलाकर इसे चेहरे और गर्दन पर हफ्ते में कम से कम तीन बार जरूर लगाएं. इसे 10-15 मिनट बाद धो लें.

6. सरसों के तेल की कुछ बुँदे चेहरे पर मले और कुछ मिनट के बाद इसे पानी से धो ले, चेहरा मुलायम हो जायेगा और रुखी त्वचा नहीं रहेगी.

0 Response to "सरसों के तेल के 6 बेहतरीन फायदे Benifit Of Mustard’S Oil "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel