लड़ाई के दौरान अपने पार्टनर से कभी ना कहें यह 4 बातें


कहते हे ना की लड़ाई-झगड़े हर परिवार में होते हे, लेकिन खुशनसीब हे वो लोग जिनके परिवार होते हे. इसी तरह पति-पत्नी में कभी किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता हे और गुस्से में हम बहुत कुछ बोल जाते हे और फिर हमें उस बात का पछतावा होता हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको 4 ऐसी बातें बता रहा हु जो झगड़े के दौरान नहीं बोलनी चाहिए.

never to be said things during fight

1. तुम्हारी गलती हे

लड़ाई-झगड़े में हम एक दुसरे पर आरोप लगाते हे की गलती तुम्हारी थी. मुश्किल वक्त में एक दुसरे पर इल्जाम लगाने की बजाय बाहर निकलने का रास्ता खोजना चाहिए. अगर कोई बात पसंद नहीं आती हे तो आरोप लगाने की बजाय प्यार से बात करें.

2. तुमने पहले भी ऐसा ही किया था
अपने पार्टनर की पुरानी गलतियां गिनाना छोड़ दे. वरना बात और बढ़ जाएगी. जब आप अपने पार्टनर की गलतियों को माफ़ कर दे तो फिर उसके बारे कभी भूल कर भी बात ना करें.

3. मुझे तो बस तलाक चाहिए
कभी कभी लड़ाई इतनी बढ़ जाती हे की आपके मुहं से निकल जाता हे की मुझे तलाक चाहिए. लेकिन आप जानते हे की मुहं से बोला गया वर्ड वापिस नहीं लिया जा सकता. तलाक मतलब रिश्ता खत्म करना. अगर आप छोटी सी लड़ाई पर भी इस वर्ड का इस्तेमाल करेंगे तो रिश्ता टूटते देर नहीं लगेगी. कभी कभी यह शब्द जिंदगी की हकीकत बन जाता हे और यकीन करना मुश्किल हो जाता हे.

यह भी पढ़े कैसे करें Youtube विडियो का प्रचार

4. मुझसे अभी बात करनी होगी
जब लड़ाई होती हे तो आपका पार्टनर चुपचाप चले जाने में समझदारी समझता हे. लेकिन आपको लगता हे की वो आपकी बात को अनसुना कर रहा हे. तब आप उसे फ़ौरन बात करने पर मजबूर करते हे, जिससे बात बिगड़ जाती हे. ऐसी स्थिति में यह कहना चाहिए की मुझे अभी आपसे बात करनी हे क्या आपके पास टाइम हे.

0 Response to "लड़ाई के दौरान अपने पार्टनर से कभी ना कहें यह 4 बातें"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel