कैसे पहचानें 10 का सिक्का असली हे या नकली Detect Coin Is Real Or Fake


कई बार आपने देखा होगा की आप चाय की दूकान पर जाते हे और दुकानदार 10 का सिक्का लेने से मना कर देता हे और कहता हे की यह नकली हे. आखिर वो इतनी आसानी से कैसे पहचान गया की सिक्का नकली हे और हमें पता भी नहीं चला. आईये जानते हे कैसे पहचाने की 10 का सिक्का असली हे या नकली.

नोट:- अगर कोई व्यक्ति 10 के सिक्के लेने से मना करता हे तो, उस पर IPC की धारा 489A और 489E के तहत केस दर्ज़ किया जायेगा. 

यह भी पढ़े पैरों से जान सकते हे बीमारियाँ, यह 8 संकेत

How To Detect 10’S Coin Real Or Fake


1. असली सिक्के के उपर रूपये का साइन दिखेगा जबकि नकली सिक्के में रूपये का साइन नहीं दिखेगा, सिर्फ 10 लिखा हुआ दिखेगा.
 
2. असली सिक्के में उपर 10 पट्टियां बनी हुयी होगी जबकि नकली सिक्के में 15 पट्टियां बनी हुयी होगी. 

3. असली सिक्के के दोनों और भारत और इंडिया लिखा हुआ हे जबकि नकली सिक्के में यह उपर की और एक साथ लिखा हुआ हे.

अब आप इन तरीकों से आसानी से पहचान पाएंगे की सिक्का असली हे या नकली. अगर दुकानदार असली सिक्का लेने से मना करे तो उस पर केस दर्ज़ होगा. आप पुलिस में जाकर बताये और हो सके तो विडियो रिकॉर्डिंग में दिखाएँ.

0 Response to "कैसे पहचानें 10 का सिक्का असली हे या नकली Detect Coin Is Real Or Fake"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel