रिलायंस जिओ sim महत्वपूर्ण 8 जानकारी hindi news website online buy details


jio tariff reliance jio sim card buy online reliance jio sim card online purchase reliance jio sim cards reliance jio website reliance jio launch reliance jio launch date reliance jio sim card price
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा- दुनिया डिजिटल हो रही है और भारत तथा भारतीय लोग पीछे नहीं छूट सकते। आज 230 देशों की मोबाइल इंटरनेट रैकिंग में देश का 150वां स्थान है। हमारे ऊपर देश को डिजिटल रूप से सशक्त करने की जिम्मेदारी है। डिजिटल विपन्नता को खत्म करने की जिम्मेदारी है।' उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि जियो को लांच करने के बाद मोबाइल इंटरनेट रैंकिंग में भारत का स्थान 150वें से ऊपर उठकर शीर्ष 10 में पहुंच जाएगा।' मुकेश अंबानी मुंबई में आयोजित फिक्की-फ्रेम्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सम्मेलन में बोल रहे थे।

रिलायंस जिओ चार रणनीति पर काम करेगी : 
  1. देश का कवरेज 15-20 फीसदी से बढ़ाकर 70 फीसदी करना, 
  2. ब्रॉडबैंड रफ्तार 40-80 गुना बढ़ाना, 
  3. डाटा उपलब्धता बढ़ाना 
  4. सेवा सस्ती करना। 
इन चार पहलों से दुनियाभर में चल रही डिजिटल क्रांति में भारत शीर्ष 10 में शामिल हो जाएगा अब तक आपने रिलायंस जियो के बारे में बहुत कुछ सुना होगा। संभवतः आप कंपनी का सिम खरीदने की जुगाड़ में भी लग गए होंगे। लेकिन एक सवाल आपके मन में हमेशा आता होगा कि क्या यह नेटवर्क भरोसेमंद है? मुफ्त रिलायंस जियो सिम पाने के कई तरीके हैं। इस सिम के साथ आपको 90 दिनों का जियो प्रिव्यू ऑफर मिलता है। इस ऑफर के तहत आपको अनलिमिटेड कॉल, मैसेज और इंटरनेट डेटा मिलेंगे। आप कंपनी के न्यूज़, म्यूज़िक और वीडियो ऑन डिमांड सर्विस का भी फायदा उठा पाएंगे। लेकिन इस कंपनी का एक डिवाइस ऐसा भी है जो पूरे घर को ऑनलाइन कर सकता है। हम बात कर रहे हैं रिलायंस जियो जियोफाई की। भारत में मोबाइल डेटा इस्तेमाल करना बेहद ही महंगा है। उदाहरण के तौर पर, कर्नाटक में वोडाफोन नेटवर्क पर 1 जीबी 3जी पैक के लिए आपको 265 रुपये खर्चने पड़ेंगे। अभी जियो को व्यवसायिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। ऐसे में इस टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा किस दर में इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराया जाएगा, यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। अगर आपके पास जियो कनेक्शन है, तो आपके पास तीन महीने के लिए मुफ्त अनिलिमिटेड इस्तेमाल का ऑफर है। अच्छी बात यह है कि स्पीड बेहतरीन है। ऐसा इस नेटवर्क पर कम लोगों के मौजूद रहने के कारण भी हो रहा है। इसके अलावा डेटा इस्तेमाल करने की कोई सीमा नहीं है। किसी और नेटवर्क पर 10 जीबी मोबाइल डेटा खपत करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता, जबकि जियो नेटवर्क पर कई लोग एक ही दिन में 10 जीबी डेटा की खपत कर दे रहे हैं। कई लोग जियो सिम खरीद रहे हैं और अपने फोन को वाई-फाई हॉट स्पॉट में तब्दील कर दे रहे हैं। हालांकि, ऐसा करने से फोन की बैटरी बेहद ही तेजी से खपत होती है। इस वजह से यह कारगर तरीका नहीं लगता। ऐसे में जियोफाई काम में आता है।

क्या है रिलायंस जियो जियोफाई? benefits 4g moble
जियोफाई एक निजी हॉटस्पॉट है। इस तरह के प्रोडक्ट को कई और टेलीकॉम कंपनियों ने भी पेश किया है। रिलायंस जियोफाई बेहद ही छोटा डिवाइस है। यह आपके पॉकेट में भी आसानी से आ जाएगा। यह डिवाइस 4जी नेटवर्क को लोकल वाई-फाई नेटवर्क में तब्दील करने का काम करता है। वाई-फाई नेटवर्क आते ही आप अपने फोन, लैपटॉप, और अन्य डिवाइस को इससे कनेक्ट कर सकते हैं। इसके जरिए आप आसानी से अपने पूरे घर को ऑनलाइन बना सकते हैं और इसकी बैटरी को फिर से चार्ज करना भी संभव है। इसका मतलब है कि आप इस डिवाइस को घर में इस्तेमाल कर सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर उसे बाहर भी ले जा सकते हैं। मज़ेदार बात यह है कि आप अपने मोबाइल पर जियो ज्वाइन ऐप का इस्तेमाल करके जियोफाई के जरिए फोन कॉल या मैसेज भेज सकते हैं। अगर आपका फोन 4जी सपोर्ट भी नहीं करता है तो आप रिलायंस जियो का नेटवर्क इस्तेमाल कर पाएंगे। रिलायंस जियोफाई डिवाइस रिलायंस जियो सिम के साथ आता है। एक्टिवेट करने के बाद आप इसे अपने फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर आप दूसरे ऑपरेटर के सिम कार्ड को भी जियोफाई डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिलायंस जियोफाई ऐसे खरीदें kya or kaise le sim
नजदीकी रिलायंस डिजिटल/ रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर में जाएं और जियोफाई खरीद लें। आप साथ में एक पासपोर्ट फोटो, फोटो आईडी और एड्रेस प्रूफ ले जाना मत भूलें। आपको एक फॉर्म भरना होगा, इसके बाद आपके नंबर को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके बाद टेलीवेरिफिकेशन के लिए 180089011977 नंबर पर कॉल करना होगा। स्टोर एग्जीक्यूटिव का कहना है कि इस प्रक्रिया में चार घंटे का वक्त लगता है। लेकिन हम अपने अनुभव से बता रहे हैं कि रिलायंस जियो कनेक्शन को एक्टिवेट होने में एक दिन का वक्त लग जाता है।

जियोफाई की कीमत और टैरिफ प्लान reliance jio 4g tariff plans
जियोफाई की कीमत 2,899 रुपये है। फिलहाल, कंपनी की ओर आधिकारिक कीमत और टैरिफ प्लान के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है। प्रिव्यू ऑफर 90 दिनों के लिए है या व्यवसायिक लॉन्च तक, जो भी पहले हो। इसका मतलब है कि आप कम से कम तीन महीने तक तो मुफ्त इंटरनेट का फायदा उठा ही पाएंगे। वास्तविक कीमत के बारे में नहीं सोचते हम अगर गुणा-भाग करें तो आप हर महीने 1,000 रुपये से भी कम खर्च कर अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा उठा पाएंगे

1 Response to

  1. Selfish is kaisa h Mai intex aqua fish ka mobile Lena chhta Hu kya wo Android Ki trah kam krega android ke sabhi apps install honge help me mujhe iska jawab kise milega email me ya facebook me plzz help me

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel