ये 5 बैंक देते हे बचत खाते पर ज्यादा ब्याज़ Bank saving account interest rate


Best Bank saving account interest rate अगर आप अपने bank बचत खाते पर ज्यादा return और सुविधाएँ चाहते हे तो इन 5 बैंकों को आजमा सकते हे.

आज की इस पोस्ट में, में आपको ऐसे ही 5 बैंक के बारे में बताऊंगा जो अन्य बैंकों से बचत खाते पर ज्यादा return और सुविधाएँ देते हे.

1. RBAL BANK
यह बचत खाते में जमा राशी पर 7.5% तक ब्याज देता हे. साथ में 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी. ज्यादातर बैंकों में ATM से मुफ्त पैसे निकालने के लिए 3-4 बार की लिमिट मिलती हे.

लेकिन इस bank के ATM कार्ड से आप देशभर में चाहे जितनी बार मुफ्त में पैसे निकाल सकते हे. लाकर्स पर भी discount मिलेगा.

2. YES BANK
यह बचत खाते पर 6% ब्याज देता हे. यानी सरकारी बैंकों के तुलना में 50% ज्यादा. SBI में एफडी पर 7.5% ब्याज मिलता हे

जिस पर TAX भी लगता हे. लेकिन यंहा बचत खाते पर ब्याज अगर साल में 10000 रूपये तक हे तो वह TAX फ्री होगा.

3. IDFC BANK
यंहा बचत खाते पर 4-7% ब्याज मिलता हे. इसके debit कार्ड के साथ 25 लाख रूपये का बीमा होता हे. bank एफडी पर भी सरकारी बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज देता हे.

 समय से पहले एफडी तोड़ने पर पेनल्टी भी नहीं लगेगी.

4. KOTAK BANK

यह bank भी सालाना 6% तक ब्याज देता हे. प्लेटिना अकाउंट यानी खाते में ज्यादा रकम होने पर आप महीने में 10 बार free home banking की सुविधा ले सकते हे. रोजाना पैसे निकालने की सीमा भी 2 लाख रूपये हे.

5. इंडसइंड बैंक
1 से 5 लाख तक जमा पर सालाना 5% और 5 लाख से ज्यादा की जमा पर 6% तक ब्याज मिलेगा.

 लाकर लेने पर पहले साल को फीस नहीं चुकानी पड़ेगी.

0 Response to "ये 5 बैंक देते हे बचत खाते पर ज्यादा ब्याज़ Bank saving account interest rate"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel