एटीएम कार्ड जानकारी आपका कौन सा है समझे


ए टी एम का पूरा नाम आटोमेटिड टैलर मशीन है full form of atm in hindi हम सभी debit card या atm card का यूज़ करते हे. credit card का तो कह नहीं सकते क्योकि यह उसे ही मिलता हे जिसकी बैंक में अच्छी साख हो, जान पहचान हो और अच्छा ट्रांजेक्शन हो.तो आज समझेंगे Differences Between Debit Card And Credit Card in Hindi
हम में से बहुत सारे लोग online payment, online shopping के लिए debit card और credit card का यूज़ करते हे. लेकिन क्या आप जानते हे की इन दोनों में अंतर क्या हे. आज की इस पोस्ट में हम debit card और credit card में अंतर जानेंगे.

1. Debit card
डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड की तरह ही होता हे. इस से हम किसी भी एटीएम मशीन में जाकर cash निकाल सकते हे. इसके द्वारा हम ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हे, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हे, ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हे, बिल भर सकते हे आदि. डेबिट कार्ड यूज़ करने पर आपके बैंक अकाउंट से पैसे कम होते रहते हे और अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं हे तो आप डेबिट कार्ड यूज़ नहीं कर सकते हे.

Types of debit card
1. Master Card
2. Maestro Card
3. Rupay Card
4. Visa Card
इन सारे कार्ड की सुविधाएँ भी अलग-अलग हे.(यहाँ क्लिक से ये एटीएम पैसा निकले प्रयोग ATM how to use machine working)

2. Credit Card
Credit Card बैंक के द्वारा दी जाने वाली उधार सुविधा हे. इसका उपयोग भी ऑनलाइन पेमेंट, शौपिंग, रिचार्ज आदि में किया जाता हे. लेकिन एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह इस से मशीन से पैसे नहीं निकाले जा सकते. इसमें बैंक अकाउंट में पैसा नहीं होने पर भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किये जा सकते हे.लेकिन इसमें एक लिमिट होती हे जो आपकी सैलरी या इनकम पे depend करती हे. क्रेडिट कार्ड से अगर आप ऑनलाइन शौपिंग करते हे तो बाद में आपको वो पैसा intrest के साथ बैंक में लोटाना पड़ता हे

0 Response to "एटीएम कार्ड जानकारी आपका कौन सा है समझे "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel