नई लड़की से बातचीत की शुरुआत कैसे करें how to start talking with new girl
15 February 2016
2 Comments
how to start a conversation with a guy your crush stranger your girlfriend
how to start a conversation with a girl texting facebook girl online boy
अगर आप किसी पार्टी या आयोजन में जाते है तो बहुत सारे परिचित लोगो से आप मिलते हैं लेकिन काफी बार कुछ ऐसे चेहरे भी नज़र आते हैं, जिन्हे आपने पहली बार देखा हो या अगर पहले देख भी चुके हैं तो बातचीत नहीं हो पाई है।। ऐसे में आपकी नजरें भीड़ में किसी एक चेहरे पर जाकर टिक जाती हैं जो अजनबी है, लेकिन आकर्षक भी।
READ >> दिमाग को कमजोर करने वाली 11 आदते
बातचीत को आगे बढा़ने के लिए कुछ सवालों का सहारा ले सकते हैं। कई लोगों को अपने बारे में बाते करना पसंद होता है। आप इस तरह शुरुआत कर सकते हैं जैसे आप इस साल कौन सी क्लासेस ले रही हैं? क्या आपने यहां कुछ देखा? आप इस बारे में क्या सोचती हैं? कम और हल्के फुल्के सवाल ही पूछें ताकि सामने वाला बोर न हो। किसी भी बातचीत के समय बीच बीच में लड़की की राय जानते रहें। उससे पूछें क्या वह सहमत है या नहीं। अगर पहली मुलाकात में आपने इतना कर दिया तो समझो लड़की पर आपने बेहतरीन इम्प्रेशन जमा दिया आगे की राह आसान करने के लिए ज़रूरी है कि जान पहचान करने में ऊपर दिए गए टिप्स अपनाएं जाएं।
ladki se romantic baat kaise kare
ladki se kaise baat kare in hindi
ajnabi ladki se kaise baat kare
facebook par ladki se kaise baat kare
ladkiyo se kaise baat kare
aatma se baat kaise kare
ladki se dosti kaise kare
ladki se kaise chat kare
अगर आप किसी पार्टी या आयोजन में जाते है तो बहुत सारे परिचित लोगो से आप मिलते हैं लेकिन काफी बार कुछ ऐसे चेहरे भी नज़र आते हैं, जिन्हे आपने पहली बार देखा हो या अगर पहले देख भी चुके हैं तो बातचीत नहीं हो पाई है।। ऐसे में आपकी नजरें भीड़ में किसी एक चेहरे पर जाकर टिक जाती हैं जो अजनबी है, लेकिन आकर्षक भी।
आपको लगता है कि यही एक चांस है उससे बात करने का।तब आपके मन में पहला ख्याल यही आता है कि कैसे सही बातचीत की शुरूआत की जाए। सोशल गेदरिंग्स में अक्सर लड़कों को ऐसी लड़कियां दिख जाती हैं जिनसे उनकी जान पहचान और बातचीत नहीं है,
ऐसे में लड़कियों से बातचीत करने के कुछ टिप्स यहां दिए जा रहे हैं।
शुरूआत हमेशा अभिवादन से करें। पहले मुस्कुराते हुए ''हैलो'' बोले फिर सामान्य तरीके से अपना नाम बता कर सामने वाले व्यक्ति का नाम पूछें।
उसके जवाब देने के बाद माहौल के मुताबिक हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढा़एं या अगर सिचुएशन ऐसी नहीं है तो हाथ मिलाना टाला जा सकता है।
आप अगर पहले से ही व्यक्ति को जानते हैं तो इस स्टेप को छोड़ कर अगले चरण से शुरुआत करें। बातचीत शुरू करने के लिए स्टडी, कॉमन फ्रेंड के अलावा आप अपने आस पास देखे अगर कुछ अजीब या अनोखा हो रहा है तो आप उस बारे में बात कर सकते हैं, या फिर आप मौसम के बारे में बात करके बातचीत की शुरूआत कर सकते हैं।
बातचीत शुरू करने का यह सबसे अच्छा तरीका है। लड़की को किसी बात के लिए कॉमप्लीमेंट देना भी बातचीत आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है, लेकिन याद रखें कभी झूठी तारीफ न करें जैसे कि हवा में उड़ते आपके बाल बहुत खूबसुरत लग रहे हैं। वैसे उसकी कोई चीज जैसे जूते या हैंडबेग अगर सच में अच्छा है तो आप उसकी तारीफ कर सकते हैं। सच्ची तारीफ आसानी से किसी को आपसे बात करने के लिए प्रेरित करती है।
लेकिन कभी भूल से भी कुछ ऐसा न कहें जिससे उसे असहज महसूस हो जैसे उसके लुक्स और बॉडी को लेकर बात करने से बचें।
अगर उसने हाल ही में कोई एकैडमिक उपलब्धि पाई है तो जी भरकर उसकी तारीफ करें।
शुरूआत हमेशा अभिवादन से करें। पहले मुस्कुराते हुए ''हैलो'' बोले फिर सामान्य तरीके से अपना नाम बता कर सामने वाले व्यक्ति का नाम पूछें।
उसके जवाब देने के बाद माहौल के मुताबिक हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढा़एं या अगर सिचुएशन ऐसी नहीं है तो हाथ मिलाना टाला जा सकता है।
आप अगर पहले से ही व्यक्ति को जानते हैं तो इस स्टेप को छोड़ कर अगले चरण से शुरुआत करें। बातचीत शुरू करने के लिए स्टडी, कॉमन फ्रेंड के अलावा आप अपने आस पास देखे अगर कुछ अजीब या अनोखा हो रहा है तो आप उस बारे में बात कर सकते हैं, या फिर आप मौसम के बारे में बात करके बातचीत की शुरूआत कर सकते हैं।
बातचीत शुरू करने का यह सबसे अच्छा तरीका है। लड़की को किसी बात के लिए कॉमप्लीमेंट देना भी बातचीत आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है, लेकिन याद रखें कभी झूठी तारीफ न करें जैसे कि हवा में उड़ते आपके बाल बहुत खूबसुरत लग रहे हैं। वैसे उसकी कोई चीज जैसे जूते या हैंडबेग अगर सच में अच्छा है तो आप उसकी तारीफ कर सकते हैं। सच्ची तारीफ आसानी से किसी को आपसे बात करने के लिए प्रेरित करती है।
लेकिन कभी भूल से भी कुछ ऐसा न कहें जिससे उसे असहज महसूस हो जैसे उसके लुक्स और बॉडी को लेकर बात करने से बचें।
अगर उसने हाल ही में कोई एकैडमिक उपलब्धि पाई है तो जी भरकर उसकी तारीफ करें।
READ >> दिमाग को कमजोर करने वाली 11 आदते
बातचीत को आगे बढा़ने के लिए कुछ सवालों का सहारा ले सकते हैं। कई लोगों को अपने बारे में बाते करना पसंद होता है। आप इस तरह शुरुआत कर सकते हैं जैसे आप इस साल कौन सी क्लासेस ले रही हैं? क्या आपने यहां कुछ देखा? आप इस बारे में क्या सोचती हैं? कम और हल्के फुल्के सवाल ही पूछें ताकि सामने वाला बोर न हो। किसी भी बातचीत के समय बीच बीच में लड़की की राय जानते रहें। उससे पूछें क्या वह सहमत है या नहीं। अगर पहली मुलाकात में आपने इतना कर दिया तो समझो लड़की पर आपने बेहतरीन इम्प्रेशन जमा दिया आगे की राह आसान करने के लिए ज़रूरी है कि जान पहचान करने में ऊपर दिए गए टिप्स अपनाएं जाएं।
gorapan bdanay kay liy din may tin bar chra dhoy or jha tak ho vha tak jyada tej dhup may na niklay or ho saky to muh per rumal bhand kar ghumay
ReplyDeleteThanks,
DeleteChouhan sab but topic also hare check चेहरे की सुन्दरता के उपाय Chehre pe Glow kaise laye face ki rangat