लडकियों को इम्प्रेस पटाने के तरीके girl patane ka tarika impress tips


ladki patane ka formula, facebook par ladki patane ka tarika in hindi, ladki patane ka tarika best, ladki patane ka tarika 151, ladki patane ka tarika in hindi, ladki patane ka tarika 2015 2016, ladki patane ka tarika in hindi font, phone pe ladki patane ke tarike marathi girl impress tips in hindi language girl impress tips in tamil how to impress a girl on chat in hindi how to impress a girl on phone how to impress a girl in first meeting tips to impress a girl while chatting
लडकियों को इंप्रेस करना भी एक कला है। किसी के पास लडकियों को पटाने की खूबियां गोड गिफ्ट के रूप में होती हैं और किसी के पास नहीं। जिनके पास ये खूबियां नहीं हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऎसे तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप लडकियों को इम्प्रेस कर सकते हैं।
loading...


1) लडकियां हमेशा ऎसे लडकों की तरफ ज्यादा ध्यान देती हैं जो उन्हें भाव ही नहीं देते। एकदम से लडकियों के सामने ऎसा बिहेव मत कीजिए जिससे उन्हें लगे कि आप उन्हें पसंद करते हैं।

2) लडकियों को कॉन्फिडेंट नेचर वाले लडके बहुत भाते हैं। उन्हें शर्मीले और संकोची लडके बिल्कुल पसंद नहीं होते। इसलिए लडकियों से बात करते समय हिचकिचाएं नहीं और खुलकर अपनी बात कहें।

3) लडकियां ऎसे ल़डकों की तरफ आकर्षित होती हैं जो माचो प्लस जेंटलमेन हों। जो स्वभाव से सरल, सीधे हों लेकिन जरूरत पडने पर आक्रामक भी बन सकें। ऎसे लडकों के साथ लडकियां सुरक्षित महसूस करती हैं

4) लडकियों को फ्लर्ट करने वाले या पीछे पडने वाले लडके बिल्कुल पसंद नहीं आते। लडकियों को आत्मसम्मान बनाए रखने वाले लडके पसंद होते हैं।

    किसी लड़की को कैसे इम्प्रेस ( impress ) करें आईये जानते है

हमेशा कॉन्फिडेंड रहे क्योंकि लड़कियां कमजोर मन वाले लड़के को जो अपनी बात सही से कहने की हिम्मत नहीं रखता है कभी भी पसंद नहीं करती है |अपनी बात को सही तरीके से कहने की कला आपको किसी भी लड़की को impress करने में मदद करती है |

फालतू में अपने पैसे और स्टेटस का दिखावा नहीं करें क्योंकि जाहिर सी बात है कोई भी लड़की (Girl) नहीं चाहेगी उस प्रेमी ऐसा हो जो अपने iphone को उस से अधिक कीमती समझे |


impress a girl
और हाँ sense of humor रखे क्योंकि जैसा कि मर्लिन मुनरों का एक quote है की जो व्यक्ति किसी महिला के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है वो उसे उसके लिए कुछ भी करवा सकता है और अधिकतर लड़कियां ऐसे लड़के को पसंद करती है जिनका sense of humor अच्छा हो इसलिए जिन्दगी में सब कुछ सीरियसली नहीं लें | लेकिन हाँ impress करने के चक्कर में बेहूदा मजाक कभी नहीं करें |यहाँ क्लिक कर पढ़े चेहरा देखकर जानें स्वभाव
  1. थोड़े साफ सुथरे रहे और अधिक फेशनबल भी नहीं रहे क्योंकि अगर लड़की (Girl) सीधी साधी है तो आपके साथ उसे समय बिताने में असहज महसूस हो सकता है ऐसे में |
  2. बहुत ज्यादा सवाल नहीं करें और हाँ फालतू की बकबक तो बिलकुल नहीं और जब वो बोल रही है तो उसे बोलने दे और उसकी बातों से ही उसे explorer करें जरुरत से ज्यादा सवाल असुरक्षा की भावना लेके आते है |
  3. थोड़े परिवार वाले बने और अपने परिवार के बारे में बात करें क्योंकि लड़कियां आमतौर पर एक फॅमिली मेन जिसके लिए परिवार मायने रखता है के साथ थोडा ज्यादा secure महसूस करती है |
  4. अपनी पहले वाली प्रेमिका के बारे में बात नहीं करें और अगर इस बारे में सवाल उठे तो smartly उसे bypass करें क्योंकि उसके बारे में बाद करना लड़की (Girl) के लिए असुरक्षा की भावना को जगा सकता है उसे डर लग सकता है कंही आप उसके साथ भी वैसा ही नहीं करें |
  5. सबसे खास बात वो कुछ भी कह रही है उसे ध्यान से सुने अगर थोडा बोर भी हो रहे है तो समझें मोदी जी भाषण दे रहे है और आपको सुनना है और यह सबसे आसान तरीका है उसे ये जताने का कि आप उसमे रूचि रखते है |
  6. जरुरत से अधिक इमोशनल नहीं बने और उनके कंधे पर सर रखकर आंसू बहाने की नहीं सोचे afterall you are a man सो शुरूआती दौर में उसे impress करने के लिए ये तो बिलकुल नहीं करें | भावनाओं पर काबू रखें | यकीन मानिये भावनात्मक तौर पर मजबूत लड़के से लड़कियां बहुत जल्दी impress होती है |
  7. जब भी आप उसे मिले उस से अगले दिन फ़ोन जरुर करें और ध्यान रखे कि केवल as a friend बात करें और उसे अच्छा महसूस करवाएं साथ ही एक दो अच्छे compliment भी आप दे सकते है कि ये अच्छा था तुमने मुझे अपना इतना वक़्त दिया कल |
  8. लड़कियां जल्दबाजी पसंद नहीं करती है इसलिए सबसे पहले आप उसका भरोसा जीतने के लिए उसके अच्छे दोस्त बने दोस्ती और अच्छे बर्ताव से आप उसे impress करें | सिरफिरे आशिक बनकर नहीं नहीं |
  9. उसके साथ As a friend समय बिताएं और उसके बारे में जानने की कोशिश करें वो क्या पसंद करती है क्या नहीं और क्या उसकी रुचियाँ है और जिन्दगी के बारे में उसके ख्याल कैसे है और अगर आप ये जान लेते है तो impress होने की संभावनाएं बढ़ जाती है कि आप उसका प्यार पा सकते है |
  10. अपनी भावनाओं पर काबू रखें और उसे temptation में आकर नहीं छुए ऐसे में आप सेक्स के भूखे लगेंगे उसे कुछ अपने लिए दूसरी साइड से होने दीजिये इतना स्पेशल फील करवाईये कि वो आपके हाथों को थामे |
  11. और हाँ जो आपके मन में है उसे मन में रखने और अधिक जुनूनी नहीं बने शांत रहे और शांत रहकर आप उसकी आँखों में और दिल में आराम से जगह बना सकते है और उसे impress कर सकते है |
  12. ठंडी खीर खाना सीखे कभी भी जल्दबाजी नहीं करें क्योंकि प्यार के मामले की जल्दबाजी आपकी इमेज खराब कर सकती है |
सबसे पहला सबक की हमेशा जो आप है वही रहे और जो आप है वही दिखाएँ क्योंकि जरुरत से अधिक दिखावा करने वाले लड़के लड़कियों (Girls) को कभी पसंद नहीं आते | इस से आप बड़ी आसानी से किसी लड़की को impress कर सकते है
मानता हूँ दिल है तो जिसे आप पसंद करते है उसका पीछा करने के भी मन होता है लेकिन हमेशा जरुरत से लड़की (Girl) का पीछा नहीं करें और परेशानी की हद तक तो कभी नहीं क्योंकि इसके साथ लड़की (Girl) के मन में बुरी इमेज बनने के साथ साथ पुलिस वालों से पिछवाड़े पर डंडे खाने का भी ख्याल आपको अपने मन में रखना चाहिए और वैसे भी कुमार विशवास के मुताबिक लड़कियों (Girls) को कभी भी इस मामले में बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है कि सामने वाला बन्दा उसे अपने लिए क्या समझ रहा है इसलिए थोड़ी शांति रखे और उसे भी आँखों के इशारे में इन्तजार करें | जब आप किसी लड़की (Girl) का पीछा करते है तो न केवल ये एक घटिया हरकत होती है बल्कि साथ ही आप लड़की (Girl) ले डर की वजह भी बन सकते है |

अंत में सबसे मुख्य बात उसके साथ और उसके जानने वालों के साथ तमीज से पेश आयें क्योंकि वो आपको और भी इज्जत देगी अगर आप उसके दोस्तों और परिवार की कद्र करते है 

2 Responses check and comments

  1. लडकी काे पटानेका अछा तरीका कि‍ है कि‍ लडकी के परीवार के वारे मे सही प्रकार से बात करें क्‍योकि‍ लडकी को अछा लगता हे ऐसा करने से आप पसंद आ जाते हे

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel