कंपनी से परेशान तो उपभोक्ता फोरम शिकायत कैसे करे consumer complaint online


How to complain in consumer court jago grahak jago उपभोक्ता मामलों की शिकायत के लिए देश में ज़िला स्तर पर उपभोक्ता अदालतें बनी हैं, जहां 20 लाख रुपए तक के मामलों की सुनवाई होती है

एक करोड़ तक के मामले राज्य उपभोक्ता फोरम में आते हैं और इससे ज़्यादा राशि के मामलों की सुनवाई राष्ट्रीय आयोग में होती है। उपभोक्ता मामलों में धोखाधड़ी या उत्पाद की गारंटी अवधि से पहले ख़राब होने के दो साल के भीतर शिकायत दर्ज करवाना ज़रूरी है

इसके साथ ही आपको मामला दर्ज करवाने में हुए विलम्ब और उसकी वजह का भी ज़िक्र करना होगा

Consumer कोर्ट में कंप्लेंट कैसे करें


कैसे करें आवेदन - उपभोक्ता अदालत में आप सादे काग़ज़ पर लिखकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अपनी शिकायत आवेदन पत्र में विस्तृत रूप से लिख दें।

उपभोक्ता मामले की शिकायत या सुनवाई के लिए वकील करना ज़रूरी नहीं है, आप ख़ुद ही अपना पक्ष रख सकते हैं। इसके अलावा व्यस्तता अथवा किसी अन्य कारण से सुनवाई में नहीं जा पा रहे हैं, तो कोई परिचित या रिश्तेदार भी आपका प्रतिनिधित्व कर सकता है।

इसके लिए न्यायालय में एक प्राधिकार पत्र प्रस्तुत करना होता है। वैसे, अपना पक्ष रखने के लिए वकील भी किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज़ 


आवेदन के साथ सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों (बिल, वाउचर, गारंटी पत्र, सेल डीड आदि) की फोटोकॉपी संलग्न करनी होती है। इसके साथ एक शपथ पत्र भी बनवाना होता है,

जिसमें इस बात का ज़िक्र होता है कि मुक़दमा किसी दुर्भावना से दायर नहीं किया गया है और यह पूर्णतः सत्य साक्ष्यों पर आधारित है। इसके साथ ही जिसके ख़िलाफ़ शिकायत कर रहे हैं,

उस पार्टी को भी एक नोटिस भेजना होता है, ताकि वह भी अदालत में अपना पक्ष रख सके।

11 Responses check and comments

  1. Legal notice kaise likhe upbhokta forum me

    ReplyDelete
  2. Company ko notice kaise bhejna hai..plz thoda suggestion de....

    ReplyDelete
  3. Mera ek saman online kharidta hai usko refund Karana hai to kaise kre taki wo log pese de de

    ReplyDelete
  4. क्या यह ओन लाइन धोखाधड़ी। के मामले कितने दिन में निपटाए गे

    ReplyDelete
  5. Sir, Firstly i would like to introduce myself. My name is vikar husain lived in h26 haiderpur pukhrayan kanpur dehat 209111. mobile number 09936006681, 09838202283 My account no 20666201851 is opened in sahara india last 1 years ago. From last three month ago i am facing. but i am getting same error contact to cashyer. when i disscussed my problem with branch cashyer he did not given a proper response and told me that i do not know about same response i got from IT officer of sahara india pukhrayan. I dont want to say but i am very mentally harrased from sahara india cashyer branch pukhrayan . He is not able to do anything daily everybody has been disapponted Town pukhrayan is very reputed in kanpur dehat. But due to this behaviour of branch cashyer many of them closed the sahara india account. and moving to the other branch. . and i am also facing same problem from promoted to a cheap person in a higher and responsible post of branch when they dont know about how to operate the sahara indai and how to handle the client. my whole information is given below. kindly short oout my problem as soon as possible or take a hard action against branch manager pukhrayan .kindly treat this mail as a complaint mail. and revert me back a positive response. otherwise i will go Sir Firstly i would like to introduce myself. My name is vikar husain lived in h26 haiderpur to any where for complaint purpose. Name vikar husain Accont no 20666201851 sahara india Branch Pukhrayan kanpur Dehat pincode 209111 CASHYER NAME Rajendra prshad gjrala mobile number 09412840872 SAHARA ARM NAME Ashok singh mobile number 09415394197 SAHARA SM NAME Lal bahadur katiyar mobile number 08004933622 SAHARA AGENT NAME Servesh mishra mobile number 08115452784 09807626474 09415511813.

    ReplyDelete
  6. दिहाड़ी के पैसे नही मिल रहे है
    क्या करे

    ReplyDelete
  7. 4-5 सालो से दिहाड़ी की रकम बाकी है क्या करूँ
    क्या लेबर कोर्ट में केस हो सकता है

    ReplyDelete
  8. दिहाड़ी का पैसा नहीं मिल रहा है कम्पनी का शाखा प्रबंधक बोलता है अपने वेंडर से बोलो। वेंडर बोलता है कम्पनी की शाखा में बात करो वहीं से नहीं आया। कम्पनी के शाखा प्रबंधक बोलता है कम्पनी से क्लीयर है।वेन्डर नहीं दे रहा है। बताइए क्या कर सकते हैं हम।

    ReplyDelete
  9. हमनेअमज़ों कम्पनी से एक फ़ोन ऑर्डर किया था जिसका पैसा मेरे खाते से काट गया किनहि कारणवश हमने फ़ोन ऑर्डर निरस्त कर दिया निरस्त करने के बाद पैसा खाते में रीफ़ंड हो जाना चाहिए लेकिन आज चार महीने बीतने के बाद भी पैसा वापस नहीं हुआ
    हमने कम्पनी से बात की वो कहते है पैसा रीफ़ंड हो चुका है हमने बैंक में भी पता किया ऐप्लिकेशन दी लेकिन पैसा वापस आज तक नहीं आया है ।

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel