कैसे काम करता है एटीएम | How to do ATM machines workings


इस site पर यह भी पढे ATM किस प्रकार से नेटवर्क पर कार्य करता है भारत में ATM नेटवर्क का प्रबंधन कौन करता है ATM का उपयोग भारत में atm का इतिहास लिखिए एटीएम मशीन प्रोजेक्ट एटीएम कितने प्रकार के होते है एटीएम पर निबंध एटीएम से आप क्या समझते हैं एटीएम मशीन माहिती मराठी एटीएम कार्ड पर टिपण्णी एटीएम सिस्टम एटीएम कार्ड क्या है एटीएम एक तरह का डाटा टर्मिनल होता है, जिसमें इनपुट और आउटपुट डिवाइस होते हैं। यह होस्ट प्रोसेसर से जुड़ा होता है, जो बैंक और एटीएम के बीच कड़ी का काम करते हैं

How to do ATM machines workings


लगभग आज के समय में हर इंसान का बैंक में अकाउंट होता है और लगभग हर इंसान आजकल एटीएम यूज़ करने लग गया है पैसे निकालने के लिए अगर आप भी एटीएम से लेन-देन करते हैं तो आपको सभी Banking की जानकारियां होना बेहद जरूरी है

यह प्रणाली टेलीफोन नेटवर्क की मदद से काम करती है। इससे यूजर एटीएम में कार्ड डालते ही बैंक के होस्ट प्रोसेसर से जुड़ जाता है। ऐसे में वह बिना बैंक जाए ही अपने खाते से पैसा निकाल सकता है

ATM ट्रांजेक्शन को समझें


 

हर ग्राहक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पिछले हिस्से में एक खास मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है, जिसमें उसकी पहचान संख्या व अन्य जरूरी जानकारियां कोड के रूप में होती हैं।

जब ग्राहक कार्ड को एटीएम के कार्ड-रीडर में डालता है, तो एटीएम मैग्नेटिक स्ट्रिप में छिपी इन जानकारियों को पढ़ लेता है

ये भी जाने - Indian All Banks सभी जरूरी जानकारी

यह जानकारी जब होस्ट प्रोसेसर के पास पहुंचती है, तो वह ग्राहक के बैंक से ट्रांजेक्शन का रास्ता साफ करता है। जब ग्राहक कैश निकालने का विकल्प चुनता है तो होस्ट प्रोसेसर और उसके बैंक अकाउंट के बीच एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर प्रक्रिया होती है।

इस प्रक्रिया के पूरा होते ही होस्ट प्रोसेसर एटीएम को एक अप्रूवल कोड भेजता है। यह कोड एक तरह से मशीन को पैसा देने के आदेश के समान होता है। 


हाल ही में आरबीआई ने सभी बैंकों को अपने एटीएम में 50 रुपए के नोट रखना अनिवार्य किया है।

आइए जानते हैं कैसे काम करता है एटीएम? बैंक से ऐसे मिलता है एटीएम को ट्रांजेक्शन का आदेश टेलीफोन नेटवर्क टेलीफोन नेटवर्क एटीएम होस्ट प्रोसेसर बैंक कम्प्यूटर

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel