अनार खाने के 11 फायदे Pomegranate Benefits


anar ke fayde hindi me anar khane ke fayde juice urdu for weight loss pomegranate skin for men during pregnancy diabetes pomegranate benefits stomach face
अनार को सबसे ज्‍यादा स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक और पोषक तत्‍वों से भरपूर फल माना जाता है जो स्‍वाद और ज़ायके; दोनों में लाजबाव होता है. इस फल में भरपूर मात्रा में फाइबर,‍ विटामिन सी और के होता है.

इसके अलावा, एंटी-ऑक्‍सीडेंट भी इस फल में बहुतायत में होता है. अनार, स्‍वास्‍थ्‍य और सुंदरता के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अनार में एंटी एजिंग गुण भी मौजूद हैं, जो झुर्रियों को कम कर के बढ़ती उम्र को घटाते हैं. वैसे तो लगभग सभी फलों के रस लाभकारी है लेकिन अनार का रस खासतौर पर वजन घटाने में मदद करता है, अनार को आपको अपनी आहार योजना में शामिल करना चाहिए। अनार खाने से पेट के आसपास की चर्बी कम हो जाती है। अनार जूस के बहुत सारे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ है। अनार में मुख्य रूप से विटामिन ए, सी, ई, फोलिक एसिड और एंटी ऑक्सीडेंट पाये जाते हैं। आइए जानें अनार के स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के बारे में।
  1.   चेहरे पर स्‍क्रब अनार के छिलके, मृत त्‍वचा को निकालने में सहायक होते हैं. इसके इस्‍तेमाल से ब्‍लैक और व्‍हाइट हेड्स निकल जाते हैं. अनार के छिलकों का पाउडर बना लें, इसमें ब्राउन सुगर और शहद को मिला लें और चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा.
  2. प्रतिदिन अनार के जूस से शरीर में रक्त का संचालन अच्छी तरह से होता है।
  3. अनार खाने से ब्रेस्ट कैंसर और फेफड़ो के कैंसर की संभावना कम रहती है।
  4. अनार के सेवन से हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को भी कम किया जा सकता है।
  5. अनार रक्त में आयरन की कमी को दूर करता है और एनीमिया जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाता है।
  6. अनार के सेवन से प्रोस्टेट कैंसर की भी संभावना कम हो जाती है।
  7. गर्मियों में सही खान-पान के लिए अनार को भी अपने आहार में शामिल करना चाहिए। इससे पाचन संबंधी समस्याओं में तो आराम मिलता ही है, साथ ही इसके नियमित सेवन से धमनियां भी ठीक रहती हैं।
  8. अनार के सेवन से त्वचा में निखार आता है इसलिए स्वस्थ त्वचा के लिए भी आप अनार के जूस का सेवन कर सकते हैं।
  9. अनार खाने से दांतों संबंधी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
  10. वो गर्भवती महिलाएं जो अनार के जूस का सेवन करती हैं, उनका बच्चा हेल्दी और स्वस्थ होता है।
  11. अनार से अधिक उम्र के लोगो को होने वाली एलजाइमर नामक बीमारी से भी छुटकारा मिलता है।

इस तरह से अनार खाने या अनार का रस पीने के अनेक लाभ है। लंबी उम्र और अधिक ऊर्जावान रहने के लिए नियमित रूप से अनार के जूस का सेवन करना चाहिए।

0 Response to "अनार खाने के 11 फायदे Pomegranate Benefits"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel