स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए बैंक से


कुछ लोगो ने पूछा 2020  स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए रोज पैसे कैसे कमाए मोबाइल से पैसे कैसे कमाए मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए बैंक से पैसे कैसे कमाए गूगल पर पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए app ;

❶ पहले अमीर बनना बहुत आसान था ?..अब नहीं क्या आप ऐसा तो नहीं सोचते ???

अगर हा तो ये जरूर पढ़ें -

मेरा तो कहना हे ,,अब अमीर बनना पहले से ईज़ी हे ..क्यू की टेक्नालजी बहुत आगे बढ़ चुकी हे ... पहले ..मुंबई_ पुणे ट्रॅवेलिंग को 6 से 8 घंटे लगते थे पर अब एक्सप्रेस हेवी के कारण हम 3घंटे में आराम से पहुँच सकते हैं  ...वक्त क साथ पेसो की भी सेविंग होती गयी ........ ...."

मार्क जकरबर्ग " "नारायण मूर्ती " बिल गेट्स " एन्हे अमीर बनने के लिए कम समय क्यू लगा ...उसका कारण सिर्फे टेक्नालजी हे ....जिसका use हम भी कर के जल्द से जल्द आयेमिर बन सकते हे  -


❷ न्युयोर्क : फेसबुक के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जकरबर्ग को 35 साल से कम उम्र वाले युवाओं में सबसे अमीर व्यक्ति माना गया है । और दुनिया में 35 साल से कम उम्र के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 20 में से 11 व्यक्ति अमेरिका से जबकि तीन चीन, तीन चीन हांगकांग और तीन स्विटजरलैंड से हैं ।


प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 41.6 अरब डॉलर :-

वेल्थ-एक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मार्क जकरबर्ग की कुल प्रॉपर्टी की कीमत 41.6 अरब डॉलर है । और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर फेसबुक के ही को-फाउंडर डस्टिन मोस्कोवित्ज हैं । आपको बता दे की वे 9.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे जबकि एड्यूआरोडो सेवरिन 5.3 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर हैं ।

इस सूची में है 6 महिलाएं शामिल :-

इस लिस्ट में शीर्ष 20 हस्तियों में केवल छह महिलाएं हैं । इस सूची में सबसे धनी महिला के रूप में चीन की रीयल इस्टेट डेवल्पर कंट्री गार्डन होल्डिंग्स की हुइयान यांग हैं जो 34 साल की हैं । और यांग को 5.9 अरब डॉलर संपत्ति के साथ सूची में तीसरा स्थान दिया गया है ।


❷ मेरी उमर बहोट छोटी हे

ये तो बहोट आक्ची बात हे ,क्यू की तुम्हारे पास आयेमिर बन ने के लिए अओरो से जाड़ा वाक्कत (टाइम ) हे ...अगर तुमने छोटी उमर से ही आयेमिर बन ने के सपने देख ने चालू किए तो तुम्हे अनुबहव (एक्सपीरियेन्स) जाड़ा मिलेगा ....अगर आयेमिर बन ना हे तो कम -से -कम उमर मे कोशिश करे .... 

स्टीव जॉब्स ने आपल कंप्यूटर की स्टफना की ......ओर 23 के उमर मे वो लखो रुपी के ओर 24 के उम्मार मे करोड़ो ऋूप्पी के मालक बन गये .., खुदके सक्सेस जीवन (लाइफ )के बारे मे बता ते हुए स्टीव जॉब्स कहते हे ..." मे उमर के 60 सालो के बदले 25 वी सालो मे आमिर बनूंगा ...अगर मूज़े कोए अनुभव नही तो फिर भी मे कड़ी मेहनत कर के उसे कमौँगा ...कॉंग्रिगेशन जो तुमने आमिर बन ने के लिए कम ही उमर मे शूरवात कीईइ :) या सोच ने लगे

❸ ab मे बूढ़ा हो गया हू

aisa सोच ने वालो के मे तो कहूँगा ..की तुम्हारे बॉल सफेद (वाइट ) हुए हे....तुम तुम्हारे बाजू के लोगो को ओर परिस्थिस्ती को मत कर के यहा तक पोहचे हो ...."केनटकी फ्राइड चिकन " एस इंटरनॅशनल होटेल के होनेर : कुर्नेल फ्राएड " उन्होने उमर के 60 वी सालो मे सोचा की आयेमिर बन ना हे .ओर ये कामयाबी उन्हे उमर के 60 वी सालो मे ही मीलगई ...अज्ज उनके ऑल ओवर वर्ल्ड मे 11,000 से जाड़ा होटेल हे ,,, याने आयेमिर बन ने के लिए उम्मार की कोए मर्यादा नही होती हे ....



❹ मेरे पास पेसे नाहे हे ,,

इट्स ओक ,,, दुनिया के हर आयेमिर आदमी बचपन से ही आयेमिर नही थे ....एब्ब ये ही देख लो ...ना ...धीरूभाई अंबानी जेसे आदमी ने सिर्फे ( र्स- 250 ) रुपी पगर पे पेट्रोल पंप पर कम करते थे ..पर जब वो पेट्रोल पंप पर कम करते समय , उन्होने एसा कभी नही सोचा की ,, मे ग़रीब हू ,, Mएरे पास Pएसे नही हे ...उन्हो ने ये बात तंब ली थी की मूज़े बॅस आयेमिर बन ना हे ...ओर एस तरह से वो आयेमिर बन ने के सपने देखते रहे ..ओर उनकी सपने देखने की नज़रिया कुछ अलग ही थी ,,,जेसे की,, आपना खुद का पेट्रोल पंप होना चाहिए ,, एसए वो कभी बोले भी नही....उलात ये सोच थे की ...खुध का पेट्रोल रिफ़ायनर हो ,, आयिल की ख़ान हो ,,एसए बड़े - बड़े सपने देखते थे .....जो की एकक आम आधमी कभी न्ही सोच सकता था...ओर उन्होने ने एसए सपने देखे ओर वो इंडिया के नूं 1 बिज़्नेस मान बन गये ..



❺ मे जाड़ा पढ़ा लिखा नही हू ...

आगर तुमने दुनिया के आयेमिर लोगो के बारे मे देखा गया तो ...आपको एकक बात पता चलेगी की ,,आयेमिर लोगो के पास कोई डिग्री नही थी ..एक्स:-" थॉमस एडिसन " जिसे स्कूल से निकाला गया था ....वो ही आयेज जाकर " एलेक्ट्रिकल इंड्रीस्टिल " के मालक (होनेर) बन गये ......

दुनिया मे आयेमिर " बिल गेट्स" को भी कोल्लेग से निकाला गया था ...,, दुनिया मे आयेमिर फॅशन डेसिनेर " डोना कारण " भी कुछ जाड़ा पढ़ा लिखा नही हे ,,,इंडिया के बड़े बिज़्नेस मान " धीरूभाई अंबानी " कोए म्बा , या इस नही थे ,,पर वो अपने सोच से आयेमिर थी ,,,,.हमारे पास डिग्री नही हे तो क्या हुआ,, पढ़े लिखे नही हे तो क्या हुआ ,, जूम अपें ब्लबूती ओर सोच से कुछ भी कर सकते हे ,,,जो एह्न लोगो ने कर दिखा या हे :)



❻ मूज़े " हर " से दर्र लगता हे,,मे जो भी करता हू उसमे ापयश ही आता हे ...


आयेमिर बन ने वेल हर एकक व्यक्ति ( आदमी ) को पता होता हे की ...ापयश के काई सीडिया चढ़ ने के बढ़ ही यश की किर्ने दिखाई पद थी हे .....


थॉमस एडिसन ने 10,000 बार कोशिश करने के बढ़ ही " बुल्प" की निर्मिति की

अब्राहम लिंकन 30 साल ापयश होने के बढ़ अमेरिका की " प्रेसीडेंट " बने

"शाहजहाँ" को भी ताज महेल बनाने के लिए 22 साल लगे ..

सूपर star  Amithab bachen  के  काई फ़िल्मे सूपर प्लॉप गये थे



अगर अप्पर के चारो(5) लोग आपने _ अपने फील्ड मे आयेमिर हो सकते हे तो 6 तुम हो ...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel