वेबसाइट डोमेन हिंदी में अब WEBSITE LE INTERNET PAR
वेबसाइट का नाम अब हिंदी भाषा में भी रखे सकेंगे अगले माह डोमेन नेम हिंदी भाषा में रजिस्टर्ड करा सकेंगे।
राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज के सीईओ डॉ. गोविंद ने बताया कि हिंदी भाषा में डोमेन नेम की बुकिंग की सुविधा 15 अगस्त से शुरू की जाएगी और प्रत्येक डोमेन नेम की कीमत 350 रुपये होगी। गोविंद ने कहा कि अब तक डोमेन नेम अंग्रेजी भाषा में रखना अनिवार्य होता था,
लेकिन इस अनिवार्यता को खत्म करते हुए अब कोई भी डोमेन हिंदी में बुक करा सकता है। उन्होंने उदाहरणस्वरूप बताया कि यदि कोई अपनी वेबसाइट का नाम भारत.कॉम रखना चाहता है, तो उसे हिंदी में हूबहू वही नाम उपलब्ध कराया जाएगा।
इसी तरह मूल नाम के अलावा एक्सटेंशन नाम (डॉट) नेट या (डॉट) इन से भी बुक कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह जो कंपनियां डोमेन बुकिंग सेवा क्षेत्र में हैं, उन्हें भी वेबसाइट का नाम हिंदी लिपि बुक कराने की सुविधा दी जाएगी। गोविंद ने बताया कि पहले दो माह यह सुविधा हम उन कंपनियों, सरकारी संगठनों और प्रतिष्ठित व्यावसायिक फर्मो को देंगे,
जो अपने ब्रांड या ट्रेडमार्क के नाम से डोमेन बुक कराना चाहेंगे। इसके बाद यह सेवा सबों के लिए शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग सब-डोमेन नेम 250 रुपये में बुक कराने में सक्षम होंगे।
राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज के सीईओ डॉ. गोविंद ने बताया कि हिंदी भाषा में डोमेन नेम की बुकिंग की सुविधा 15 अगस्त से शुरू की जाएगी और प्रत्येक डोमेन नेम की कीमत 350 रुपये होगी। गोविंद ने कहा कि अब तक डोमेन नेम अंग्रेजी भाषा में रखना अनिवार्य होता था,
लेकिन इस अनिवार्यता को खत्म करते हुए अब कोई भी डोमेन हिंदी में बुक करा सकता है। उन्होंने उदाहरणस्वरूप बताया कि यदि कोई अपनी वेबसाइट का नाम भारत.कॉम रखना चाहता है, तो उसे हिंदी में हूबहू वही नाम उपलब्ध कराया जाएगा।
जो अपने ब्रांड या ट्रेडमार्क के नाम से डोमेन बुक कराना चाहेंगे। इसके बाद यह सेवा सबों के लिए शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग सब-डोमेन नेम 250 रुपये में बुक कराने में सक्षम होंगे।
0 Response to "वेबसाइट डोमेन हिंदी में अब WEBSITE LE INTERNET PAR"
Post a comment