यूटयूब ने किआ एक ओर बड़ा बदलाब What is paid membership in youtube hindi


what is paid membership in youtube app kya hai esse youtube Creators ko kya fayeda hoga YouTube paid Membership benefits kya hoga  यूट्यूब जो कि Google का एक दूसरा वर्जन है आज हम बात करने वाले हैं Google और YouTube के नए ऑप्शन पेड़ मेंबरशिप के बारे में दोस्तों क्या आपको पता है कि Google YouTube में एक नया ऑप्शन YouTube पर चालू कर दिया है जिसका नाम है

 Paid membership in youtube 

पेड़ मेंबरशिप और यह ऑप्शन अगर आप मोबाइल का ऐप यूज करते हैं YouTube के वीडियो देखने के लिए तो आपको जैसे ही आप लॉगिन करते हैं तो आपको माय अकाउंट के नीचे एक पेड़ ऑप्शन का नजर आने लगा होगा जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हैं तो अभी आपको ब्लेंक स्पेस दिख रहा है

 लेकिन शायद एक या 2 महीने के अंदर इस पर ऑप्शन देखना चालू हो जाए भारत के अंदर और यह क्या है इसके बारे में भी हम आप को समझाएं देते हैं Agar aap YouTube ka application chalate hain aur video dekhte hain

 YouTube 2004 से लेकर 2018 तक अपने नए-नए आविष्कारों के लिए जाना गया है सबसे ज्यादा बदलाव Google के YouTube वर्जन ने 2018 में किए हैं अभी हाल ही में जनवरी महीने में उसने मोनेटाइजेशन को लेकर एक बदलाव किया था जिसके तहत 4 घंटे का वॉच टाइम और इसके अलावा 1000 सब्सक्राइबर होने के बाद ही YouTube अपने वीडियो क्रिएटर को मोनेटाइजेशन मतलब कि पैसे देने का ऑप्शन चालू करता था

अब जून महीने में 2018 में एक नया ऑप्शन भी आपको YouTube के ऐप्स में देखने को मिल रहा है जिसको लेकर काफी लोगों में जिज्ञासाएं भी उठ रही हैं तो आज हम उसी के बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप समझाने वाले हैं
Paid membership का हिंदी मतलब यही है पेट यानी कि पैसे देकर मेंबरशिप मतलब सदस्यता लेना अगर आप Google के YouTube को $9 रुपए चुकाते हैं तो आप एक पेड़ मेंबर ग्राहक बन जाएंगे यह $9 का मंथली चार्ज YouTube को देना होगा इससे आपको क्या फायदे होंगे वह भी आप को समझना चाहिए
  1. जो पेड़ मेंबरशिप लिए रहेंगे उनके लिए हाई क्वालिटी म्यूजिक वीडियो देख सकेंगे 
  2. HD क्वालिटी के 3D वीडियो भी आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं 
  3. सबसे बड़ा जो फायदा होने वाला है वह है ऐड फ्री वीडियो आपने देखे होंगे YouTube पर बहुत सारे वीडियोस पर पहले ऐड दिखाया जाता है उसके बाद ही वीडियो चालू होता है लेकिन पेड़ मेंबरशिप लेने के बाद आप फ्री में बिना कोई अतिरिक्त चार्ज के वीडियो देख सकेंगे 
  4. वीडियो को डाउनलोड करने का भी ऑप्शन आपको मिल जाएगा अभी YouTube पर वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं चालू रहता है
Paid मेंबरशिप से और भी बहुत सारे फायदे पहुंचने वाले हैं वह सभी देखने कौन-कौन से फायदे हैं उनको देखने के लिए इस लिंक पर जरूर क्लिक करें ताकि आपको वीडियो के द्वारा अधिक से अधिक समझ में आ जाएगा दोस्तों अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो अगर आपके दोस्त या आपके रिश्तेदार भी अगर YouTube पर वीडियो बनाते हैं तो उनके लिए यह जानकारी काफी यूज़फुल हो सकती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करना ना भूलें

0 Response to "यूटयूब ने किआ एक ओर बड़ा बदलाब What is paid membership in youtube hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel