पेट दर्द की टेबलेट नाम 7 घरेलू उपचार | pet dard ki tablet ka naam ilaj stomach pain


Pet dard ki tablet ka naam ilaj stomach pain दोस्तों पेट में दर्द होना एक ऐसी समस्या है जिसमे पूरा शरीर बेचैन हो जाता है समझे ये पेट दर्द में कौन सा दवाई खाना चाहिए बच्चों के पेट दर्द की दवा का नाम पेट दर्द और गैस की दवा पेट दर्द का कैप्सूल गैस की टेबलेट का नाम पेट दर्द में क्या खाना चाहिए पेट दर्द का मंत्र गैस की अंग्रेजी दवा का नाम हम न तो सुकून से बैठ पाता है और न ही कोई काम कर पाता है बच्चों के पेट दर्द का घरेलू उपचार
पेट दर्द की दवा टेबलेट पेट दर्द में कौन सा दवाई खाना चाहिए पेट दर्द का कैप्सूल पेट दर्द और गैस की दवा पेट दर्द की गोली पेट दर्द के लिए एंटीबायोटिक पेट दर्द में क्या खाना चाहिए पेट दर्द का मंत्र पेट दर्द बाईं ओर पेट दर्द की गोली पेट में दर्द की मेडिसिन बताऊंगा

बैसे तो स्टोमक यानी पेट दर्द के लिए कई बार लोग मेडिशन लेते हैं जो हमारे शरीर के लिए अच्छी नहीं है  ऐसे में आपको कुछ घरेलू उपचार बताने जा रहा हूँ जो बेहद लाभ दायक होंगे पेट दर्द के इलाज के लिए

पेट दर्द का घरेलू उपचार


अनार 

अनार में कई गुणकारी तत्व होते हैं। अगर गैस के कारण पेट में दर्द है तो अनार के दानों को काले नमक के साथ लें, इससे आपको राहत महसूस होगी।

पुदीना 

पुदीने के पत्ते को चबाएं या फिर 4 से 5 पत्तियों को एक कप पानी के साथ उबाल लें। पानी को गुनगुना होने दें और फिर सेवन करें।

अदरक 

चाय में अदरक को किसकर डालें। उसे अच्छे से उबलने दें और फिर दूध मिलाएं। इसके सेवन से दर्द में राहत मिलती है।

मेथी दाना



मेथी दाने को थोड़ा सा भून लें और फिर उसे पीसकर पाउडर बना लें। इसे गर्म पानी के साथ लें। ध्यान रहे कि मेथी दाना ज्यादा न सिके व पानी भी ज्यादा गर्म न हो।

नींबू का रस 

नींबू के रस के साथ काला नमक मिलाएं और आधा कप पानी डालें। इसे पीने के कुछ ही देर में पेट दर्द में कमी आएगी।

ऐलोवेरा जूस 

गैस, कब्ज, डायरिया जैसे कारणों से होने वाले पेट दर्द में ऐलोवेरा जूस काफी राहत देता है। आधा कप ऐलोवेरा जूस आपके पेट में जलन से लेकर दर्द को दूर कर देता है। 

2 Responses check and comments

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel