मोबाईल गर्म हो रहा क्या करे mobile heating problem solution hindi garam ho raha


Smartphone heating problem solution सबसे ज्यादा शिकायत फोन गर्म होने की होती है। फोन नया हो या फिर पुराना हीट होने की समस्या कभी भी हो सकती है और यह कभी कभी खतरनाक भी हो जाता है। हालांकि जितनी ज्यादा यह समस्या सुनने को मिलती है उतने ही इसके समाधान भी हैं और बिना सर्विस सेंटर जाए आप इसे ठीक कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाए बतायंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन की समस्या ठीक कर सकते है

 Mobile phone garam hone ke karan

यदि आपका फोन गर्म हो रहा है तो सबसे पहले समस्या को जानें कि किस फीचर का उपयोग करने पर गर्म हो रहा है। बहुत से फोन चार्ज करने के दौरान गर्म होते हैं। वहीं कुछ फोन इंटरनेट के उपयोग के दौरान। किसी फोन में कॉलिंग के दौरान गर्म होने की शिकायत होती है जबकि तो कोई कैमरा उपयोग के दौरान। क्योंकि जैसी समस्या होगी वैसा ही निदान होगा

चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन गर्म होने पर

आपका एंडरॉयड फोन चार्जिंग के दौरान गर्म हो रहा है तो इससे पहले खतरा खतरनाक हो जाए आप सावधान हो जाएं सबसे पहले फोन को दूसरे चार्जर से चार्ज करके देखें। इसके अलावा आप पावर सॉकेट भी बदल कर देखें। चार्जिंग के दौरान पिन को सही से कनेक्ट करें। यहीं ठीक हो गया है तो ठीक है नहीं तो समझें कि बैटरी या सॉफ्टवेयर की समस्या है
बैटरी पुरानी होने की वजह से भी कई बार ऐसी समस्याएं होती हैं। इसलिए पहले बैटरी कैलिब्रेट करें और सॉफ्टवेयर अपडेट आया हो तो उसे अपडेट करे। बैटरी कैलिब्रेशन का तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें। यदि इससे फायदा नहीं हो रहा है तो समझें समय आ गया है बैटरी बदल लें। फोन सही हो जाएगा।

एप्स के उपयोग में हो रहा है स्मार्टफोन गर्म

कई बार एंडरॉयड फोन थोड़ा पुराना होने पर इस तरह की समस्याआती है। कुछ भी उपयोग करने पर फोन गर्म हो जाता है। ऐसे में आप एक बार सॉफ्टवेयर अपडेट पर नजर डालें। अक्सर सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से ही समस्या का समाधान हो जाता है। कंपनियां इस तरह के समस्या को ठीक करने के लिए ही अपडेट भेजती हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद भी नहीं ठीक हो रहा है तो एक बार हार्ड रिसेट कर दें।

गेम खेलते समय

अक्सर एंडरॉयड फोन गेम खेलने के दौरान गर्म होते हैं। यदि थोड़ा बहुत हो रहा है तो कोई बात नहीं लेकिन ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझें कि यह ओवरलोड है। अर्थात् आपके फोन में एक साथ कई चीजें चल रही हैं। इसके लिए बैकग्राउंड में रन कर रहे एप्लिकेशन को बंद कर दें। इसके लिए आप सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और ऐप्स का चुनाव करें। वीडियो प्ले के दौरान स्मार्टफोन गर्म होने पर वीडियो प्ले करने में ज्यादातर फोन गर्म होते हैं। यदि आपके फोन में भी वीडियो स्ट्रीम और वीडियो प्ले के दौरान थोड़ा बहुत फोन गर्म हो रहा है तो बड़ी बात नहीं है लेकिन ज्यादा गर्म हो रहा है तो आप लो रेज वीडियो स्ट्रीम कर एक बार चेक करें। शायद इससे समस्या का समाधान हो जाए। क्योंकि हाईडेफिनेशन वीडियो में फोन गर्म होगा ही। इसके अलावा वीडियो प्लेयर को अपडेट कर के देखें। हीट की समस्या ठीक हो जाएगी।

  विशेष बातो का रखे ध्यान यदि आपका फोन किसी भी कारण से गर्म हो रहा है तो आप खोलने का प्रयास कतई न करें। इससे ब्लास्ट भी हो सकता है। आप सॉफ्टवेयर समाधान कर सकते हैं हार्डवेयर के साथ छेड़ छाड़ भारी पड़ सकता है। वहीं जब बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो उसे चार्ज में न लगाएं। यदि फोन यूनिबॉडी है तो खुद से बैटरी बदलने का प्रयास न करें।

1 Response to

  1. बहुत ही शानदार आर्टिकल .... Thanks for sharing this!! :)

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel