अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर कमाई Avengers infinity war full movie download in hindi dubbed


Avengers infinity war hindi dubbed movie download WATCH ONLINE  एवेंजर्स: द इनफिनिटी वाॅर दूसरे हफ्ते में द जंगल बुक का रेकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रही है द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इस फिल्म का प्रोमो बजट 150 मिलियन डॉलर (975 करोड़ रुपए) था जबकि फिल्म अब तक दुनियाभर में 90 करोड़ डॉलर (5,850 करोड़ रुपए) से ज्यादा की कमाई कर चुकी है

यानी प्रोमो बजट से करीब 6 गुना ज्यादा वहीं भारत में भी इसकी कमाई काफी तेजी से बढ़ रही है फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और बॉक्स ऑफिस विश्लेषक सुनील वाधवा कहते हैं कि भारत में मार्वेल ने इस फिल्म के प्रचार पर करीब 10 करोड़ रु. खर्च किए हैं फिल्म भारत में अब तक 156 करोड़ रु. से ज्यादा कमा चुकी है यानी फिल्म ने भारत के प्रोमो बजट से 15 गुना ज्यादा कमाई कर ली

वहीं ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा कहते हैं कि एवेंजर्स: द इनफिनिटी वाॅर पर कंपनी ने 8-10 करोड़ रुपए ही खर्च किए हैं, लेकिन यह फिल्म देश में अच्छा बिजनेस कर रही है वे कहते हैं कि अब भारतीय दर्शकों को इंटरनेट के कारण वर्ल्ड सिनेमा का अच्छा एक्स्पोजर है। ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श कहते हैं कि फिल्म में एक साथ इतने सुपरहीरो का होना सबसे बड़ा आकर्षण है

 लाइफ टाइम कमाई में अभी जंगल बुक टॉप पर है 
 भारत में हिट रही टॉप 5 फिल्में 
1. एवेंजर्स: द इनफिनिटी वाॅर कुल स्क्रीन- 2000 फिल्म दूसरे हफ्ते में भी सभी स्क्रीन्स पर चल रही है। अब तक 156 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। पहले हफ्ते में कमाई 120.9 करोड़ रुपए

 2. द जंगल बुक कुल स्क्रीन 1700 वर्ष 2016 में आई इस फिल्म ने भारत में 186 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पहला हफ्ता Rs. 56 करोड़ फिल्म सुपरहीरो की है, चर्चा विलेन की - देशभर में एवेंजर्स: द इनफिनिटी वाॅर करीब 50% स्क्रीन्स पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। खास यह है कि इतने सुपरहीरो होने के बावजूद विलेन थानोस चर्चा में है। फिल्म के अंत में वो जीवित बचा है और अगले पार्ट में उसे कौन मारेगा यह चर्चा में है। दर्शकों में यह भी चर्चा है कि अगले पार्ट में कौन-कौन से सुपरहीरो लौटेंगे।

 3.फ्यूरियस-7 (फॉस्ट एंड फ्यूरियस) कुल स्क्रीन 2500 2015 में फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज़ की इस फिल्म ने 106 करोड़ रु. कमाए। पहला हफ्ता Rs. 70 करोड़ स्रोत : सुनील वाधवा, बाॅक्स ऑफिस एनालिस्ट, दिए गए आंकड़े मनोरंजन कर घटाकर हैं। देश में 5 साल में 11% से बढ़कर 20% हुआ हॉलीवुड फिल्मों का मार्केट शेअर 

Avengers infinity war hindi dubbed movie -  ComingSoon 

4.जुरासिक वर्ल्ड कुल स्क्रीन 1900 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म का कुल कारोबार 96 करोड़ रुपए रहा। पहला हफ्ता Rs. 41 करोड़ 5.द फेट ऑफ फ्यूरियस कुल स्क्रीन 2500 2017 में आई इस फिल्म ने भारत में 86 करोड़ रुपए की कमाई की पहला हफ्ता Rs. 71 करोड़

 दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई वाली हॉलीवुड फिल्में 
  • अवतार कुल कमाई: 2.78 अरब डॉलर फॉक्स स्टूडियो की वर्ष 2009 में आई इस फिल्म ने घरेलू मार्केट में 760.5 मिलियन डॉलर कमाए, जबकि विदेशों में 2027 मिलियन डॉलर की कमाई की। 
  • टाइटैनिक कुल कमाई: 2.18 अरब डॉलर 1997 में आई फिल्म ने घरेलू मार्केट में 659.4 मिलियन डॉलर, विदेशों में 1528.1 मिलियन डॉलर कमाए। 
  • स्टार वाॅर्स: द फोर्स अवेकंस कुल कमाई: 2.06 अरब डॉलर घरेलू बाजार में 936.7 मिलियन डॉलर का कारोबार किया, जबकि विदेशी बाजार से इस फिल्म ने 1131.6 मिलियन डॉलर कमाए
हमें पूछा था अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर in hindi अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ट्रेलर अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर स्टोरी इन हिंदी अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ट्रेलर डाउनलोड avengers infinity war trailer avengers infinity war download avengers infinity war part 2 avengers infinity war release date in india

1 Response to

  1. क्या आपके पास कुछ ऐसा आइडिया है कि घर बैठे सिर्फ मोबाइल से ही मैसेज या फिर किसी और तरीके से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel