बिजली का बिल कम आएगा कर लें ये 5 काम bijli meter slow karne ka tarika
how to reduce electricity bill in india hindi गर्मी शुरू हो चुकी है ऐसे में बिजली का इस्तेमाल बढ़ जाता है meter ki reading kam kaise kare लोगों को लगता है कि एयर कंडीशनर, फ्रिज और कूलर के चलते उनका बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है लेकिन ऐसा नहीं है कुछ Tips बरती जाएं तो बिजली का बिल काफी कम किया जा सकता है bijli meter hack in hindi bijli chori k tarike bijali chori ke tarike bijli meter remote bijli meter reading bijli ki chori ka tarika
10 lines on save electricity in hindi
save energy in hindi language
importance of electricity in hindi
use of electricity in hindi
bijli bachao essay in hindi
electric tips in hindi
energy saving tips in hindi
Save electricity wikipedia in hindi
AC का फिल्टर बदलें आमतौर पर लोग गर्मी आते है एसी का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर एसी की सर्विस करा ली जाए और फिल्टर को बदल दिया जाए तो बिजली की खतप को 15 से 20 फीसदी तक घटाया जा सकता है। सिटी एयर कंडीशनर के संजय के अनुसार इससे बिजली की खपत घटने के अलावा आवाज में भी कमी आती है
वॉशिंग मशीन की सर्विस करा लें गर्मियों में कपड़े ज्यादा गंदे होते हैं, और उनको धोने के लिए वाशिंग मशीन ज्यादा चलाती पड़ती है। ऐसे में वाशिंग मशीन की सर्विस करा लेने से जहां उसकी लाइफ बढ़ जाएगी, वहीं यह बिजली की खपत भी कम करेगी
पुराने बल्ब की जगह LED लगाएं गर्मी शुरू होने से पहले घर की बल्ब और ट्यूब लाइट की जगह LED लगा लें। 5 वॉट का LED 20 से 25 वॉट के सीएफएल के बराबर रोशनी देता है, और बिजली की खपत आधे से भी कम करता है
पानी की लाइन भी चेक करा लें आमतौर पर घरों की पाइल पालन में थोड़ा बहुत लीकेज बना रहता है। इससे चलते काफी पानी बह कर बर्बाद हो जाता है। गर्मियों में वैसे भी पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है, ऐसे में पाइप लाइन सही करने के साथ ही पानी की मोटर की ऑयलिंग भी करा लें। इससे भी काफी बिजली बचाई जा सकती है
सोलर ऊर्जा का कर सकते हैं इस्तेमाल अगर लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं तो गर्मी में काफी बिजली पैदा की जा सकती है। इससे रोशनी सहित कई छोटे मोटे काम पूरे किए जा सकते हैं। इससे भी बिजली की खपत घटाई जा सकती है
Save electricity wikipedia in hindi
AC का फिल्टर बदलें आमतौर पर लोग गर्मी आते है एसी का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर एसी की सर्विस करा ली जाए और फिल्टर को बदल दिया जाए तो बिजली की खतप को 15 से 20 फीसदी तक घटाया जा सकता है। सिटी एयर कंडीशनर के संजय के अनुसार इससे बिजली की खपत घटने के अलावा आवाज में भी कमी आती है
वॉशिंग मशीन की सर्विस करा लें गर्मियों में कपड़े ज्यादा गंदे होते हैं, और उनको धोने के लिए वाशिंग मशीन ज्यादा चलाती पड़ती है। ऐसे में वाशिंग मशीन की सर्विस करा लेने से जहां उसकी लाइफ बढ़ जाएगी, वहीं यह बिजली की खपत भी कम करेगी
पुराने बल्ब की जगह LED लगाएं गर्मी शुरू होने से पहले घर की बल्ब और ट्यूब लाइट की जगह LED लगा लें। 5 वॉट का LED 20 से 25 वॉट के सीएफएल के बराबर रोशनी देता है, और बिजली की खपत आधे से भी कम करता है
पानी की लाइन भी चेक करा लें आमतौर पर घरों की पाइल पालन में थोड़ा बहुत लीकेज बना रहता है। इससे चलते काफी पानी बह कर बर्बाद हो जाता है। गर्मियों में वैसे भी पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है, ऐसे में पाइप लाइन सही करने के साथ ही पानी की मोटर की ऑयलिंग भी करा लें। इससे भी काफी बिजली बचाई जा सकती है
सोलर ऊर्जा का कर सकते हैं इस्तेमाल अगर लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं तो गर्मी में काफी बिजली पैदा की जा सकती है। इससे रोशनी सहित कई छोटे मोटे काम पूरे किए जा सकते हैं। इससे भी बिजली की खपत घटाई जा सकती है
Post a Comment