Google ने Pixel 2 और Pixel 2 XL भारत में सस्ता हुआ price india


Google ने शुक्रवार को Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए भारत में नए प्रभावी कीमत की घोषणा की जो सीमित समय के लिए लागू होगी. Pixel 2 64GB फिलहाल 41,999 रुपये की प्रभावी कीमत में उपलब्ध है, वहीं Pixel 2 XL का 64GB वैरिएंट 50,999 रुपये में उपलब्ध है.

 गूगल ने EMI ट्रांजैक्शन पर 8,000 रुपये तक का कैशबैक देने के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है.

Pixel 2 64GB और 128GB पर 11,001 रुपये का लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट दिया गया है, वहीं Pixel 2 XL 64GB और 128GB वैरिएंट पर 5,001 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है. इसके अलावा जो ग्राहक Pixel मॉडल्स के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा EMI ट्रांजैक्शन करेंगे उन्हें 8,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा, जो शॉपिंग के 90 दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा.

ये कैशबैक ऑफर केवल 31 दिसंबर तक के लिए दिया गया है. साथ ही HDFC क्रेडिट कार्ड का कैशबैक ऑफर केवल एक कार्ड से एक ट्रांजैक्शन के लिए ही वैलिड होगा और कॉर्पोरेट और कमर्शियल कार्ड मान्य नहीं होंगे.

कैशबैक को जोड़कर Pixel 2 64GB अब 41,999 रुपये (MRP 61,000 रुपये) में, Pixel 2 128GB अब 50,999 रुपये (MRP 70,000 रुपये) में, Pixel 2 XL 64GB अब 56,999 रुपये (MRP 73,000 रुपये) में और Pixel 2 XL 128GB अब 65,999 रुपये (MRP 82,000 रुपये) में उपलब्ध है. गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक, ग्राहक इस ऑफर का फायदा फ्लिपकार्ट के साथ ऑफलाइन स्टोर में भी उठा सकते हैं

0 Response to "Google ने Pixel 2 और Pixel 2 XL भारत में सस्ता हुआ price india"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel