ल्यूकोरिया स्त्री रोग सफेद पानी श्वेत प्रदर आयुर्वेदिक इलाज likoria treatment in patanjali ayurveda ilaj dawa


आज जानेगे ल्यूकोरिया का इलाज ल्यूकोरिया की होम्योपैथिक दवा ल्यूकोरिया के बारे में बताइए लिकोरिया मेथी ल्यूकोरिया की दवा पतंजलि लिकोरिया मेडिसिन नेम्स श्वेत प्रदर की देशी दवा लिकोरिया क्यों होता है
  • योनी के आस पास खुजली होना
  • पेट के हिस्से और टांगो में दर्द रहना
  • बार बार पेशाब आना
  • सम्भोग करने में दर्द महसूस होना
  • थकावट ज्यादा रहना
  • कब्ज़ होना
White pani problem solution in hindi  महिलाओ में सफेद पानी आना एक आम समस्या बन रही है ये पानी white discharge likoria  हारमोंस में होने वाले बदलाव के कारण ऐसा होता है कम मात्रा में बदबू रहित सफेद पानी आना कोई घबराने वाली बात नहीं

सफेद पानी का रामबाण इलाज पतंजलि



पर अगर ये नियमित रूप से ज्यादा मात्रा में आता रहे और उसके साथ खुजली, बेचैनी या असहज महसूस होना शुरू कर दे तो ये एक बीमारी का रूप ले लेती है जिसे लिकोरिया श्वेत प्रदर की दवा पतंजलि सफेद पानी का घरेलू उपाय ल्यूकोरिया की आयुर्वेदिक दवा लिकोरिया का इलाज ल्यूकोरिया का इलाज ल्यूकोरिया का घरेलू इलाज सफेद पानी का रामबाण इलाज ल्यूकोरिया क्या है श्वेत प्रदर के नाम से जाना जाता है

पीरियड्स MC और गर्भावस्था में सफेद पानी आना समान्य है लिकोरिया के ट्रीटमेंट के लिए कई तरह के दवा उपलब्ध है पर हम सफेद पानी का इलाज घरेलू नुस्खे से भी कर सकते है इनके बारे में आगे इस लेख में जानेंगे।
हम सब जानते है आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज है और ऐसे ही सफेद पानी के लिए आयुर्वेदिक दवा के रूप में अंजीर का सेवन किया जाता है

अंजीर Body Detox के रूप में काम करता है और इसके सेवन से हानिकारक विषेले पदार्थो को शरीर से बाहर निकलता है जिससे सफेद पानी के उपचार में भी मदद मिलती है। रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में 2-3 सूखी अंजीर भिगोकर रख दे। अगले दिन सुबह उन भीगी हुई अंजीरो को पानी में मिलाये और खाली पेट पिए।

मेथी से सफेद पानी का इलाज


मेथी के बीजो सफेद पानी की समस्या से छुटकारा पाने का एक असरदार घरेलू उपाय है। ये स्त्रियों की योनि में ph का उचित स्तर बनाए रखने के साथ एस्ट्रोजेन के बेहतर लेवल बनाने में भी मदद करता है। मेथी बीजो का एक और फायदा ये है कि ये एक रोग प्रतिरोधक शक्ति बढाने का भी काम करते है।

एक चमच्च मेथी बीज पानी में भिओ कर रात भर छोड दे। सुबह पानी अलग करके उसमे आधा चमच्च शहद के मिलाकर बिना कुछ खाए पिए पीले।

केला खाए

लिकोरिया का घरेलू उपचार के लिए केला एक आसान उपाय है। पाचन सम्बधित समस्या सफेद पानी को जन्म देने का एक कारण होती है और केला खाने से पाचन क्रिया बेहतर होती है। इसलिए भी केला खाने से श्वेत प्रदर से बचा जा सकता है।

संक्रमित सफेद पानी को कण्ट्रोल करने के लिए रोजाना 1-2 केला खाए।

भिन्डी

भिन्डी की सब्जी तो हमारे घरो में बनती रहती है। पर आप ये नहीं जानते होंगे की भिन्डी को लिकोरिया के इलाज के लिए एक रामबाण घरेलू नुस्खा माना जाता है।

लगभग 100 ग्राम भिन्डी ले और उन्हें छोटे टुकडो में काट ले। अब इन कटे हुए भिन्डी के टुकडो को आधा लीटर पानी में डालकर तब तक उबाले जब तक पानी आधा ना रह जाए। अब इसे ठंडा करे और इसे तीन हिस्सों में बांटे। इसका एक हिस्से में थोडा शहद डालकर सेवन करे। ये घरेलू नुस्खा दिन में 3 बार करे।

अनार

अनार के सेवन से भी इस रोग को ख़त्म करने में मदद मिलती है। अनार में कई ऐसे औषधीय गुण होते है जो कोई भी घाव भरने में मदद करते है। अनार के दानो के साथ इसके पत्ते और छाल भी कई रोगों के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।

इस घरेलू नुखे को आप 2 तरीको से ली सकते है। पहला आसान है जिसमे आपको ताज़ा आनर का एक गिलास जूस डेली पीना है।

दूसरा 30 अनार की पत्तिया और 10 काली मिर्च लेकर अच्छे से पीस ले। अब इस पेस्ट को एक गिलास पानी में मिलाए और पिए। ये आप दिन में 2 बार 3 सप्ताह तक करे।

अमरुद की पतियों का पानी

अमरुद की कुछ ताज़ा पत्तिया एक लीटर पानी में डालकर तब तक उबाले जब तक पानी आधा रह जाए। पानी ठंडा होने पर इस पानी को पिए। सफेद पानी की समस्या से निजात पाने के लिए दिन में 2 बार ये नुस्खा करे।

गर्भावस्था में सफेद पानी आना : प्रेगनेंसी में वाइट डिस्चार्ज इन हिंदी
प्रेगनेंसी में गर्भवती महिला के शरीर के कई तरह के हारमोंस बदलाव आते है। इस दौरान सफेद पानी आना एक नार्मल प्रक्रिया है बार हमें इस चीज का ख्याल रखना है की ये सफेद पानी संक्रमित तो नहीं है

अगर ये पानी रंग में सफेद या पारदर्शी ना हो , हरा या पीला दिखे और साथ में बदबू भी आये तो संक्रमण के संकेत हो सकते है। अगर ऐसा कुछ दिखे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच कराए और उनकी सलाह के बाद ही कोई दवा या घरेलू नुस्खा करे।

likoria treatment in patanjali in hindi

  1. साफ़ सुथरे अंतर्वस्त्र ही पहले और जब इस रोग से पीड़ित हो तो दिन में 2-3 बार इन्हें बदले।
  2. कॉफी , शराब और ऑयली खाने परहेज़ करे।
  3. रोजाना योनि और इसके आस पास के हिस्से को अच्छे से धोए।
  4. Vaginal White Discharge से बचने के लिए एक गिलास पानी में आधा कप सेब का सिरका डालकर उससे योनि के आस पास हिस्सा धोए।
  5. ज्यादा से ज्यादा पानी पिए। जितने तरल पदार्थ हम लेंगे उतने ही बैक्टीरिया पेशाब के साथ बहर जायेंगे।

5 Responses check and comments

  1. Great Information. Read Leucorrhea Ayurveda Treatment- https://www.lifeinvedas.com/home-remedies-leucorrhea-treatment/

    ReplyDelete
  2. Natural leucorrhoea treatment will make way for continuous supply of nutrients to the female reproductive system. For more info visit
    http://www.hashmidawakhana.org/lady-care-for-leucorrhoea-treatment.html

    ReplyDelete
  3. Hello. It’s Nice Post. Physical as well as psychological causes are equally important for this problem in women. And herbal Way is the best solution for white discharge. Try natural solution for white discharge. visit http://www.dradvice.in/female-health-manstural-problem-leucorrhea-white-discharge.html

    ReplyDelete
  4. Eliminate female white discharge problem with the use of natural remedies because of its effectiveness.

    ReplyDelete
  5. Go for natural way in the form of lady care capsule to manage with leucorrhoea. It is very useful and safe.

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel