वेबसाइटो ट्रैफिक कम होने की 21 बजय Hindi websites


आज आपको लगभग सभी भाषाोओ में साइट देखने को मिल जाती हे जो कुछ दशक पहले नहीं था पहले आपको केवल इंग्लिश में सही जानकारी के websites अवेलबल होती थी तो फिर अचानक 1 -2 साल में क्या हुआ इसके कारण निम्न है  Hindi websites Traffic kam hone ke bajaye
  • सभी न्यूज़ चैनलो की हिन्दी में साइट का आना पहले इनकी इंग्लिश में थी
  • गूगल का हर देश का स्पेसल डोमेन होना सटीक भाषा में पकड़ 
  • लोगो का video देखने में ज़्यदा इंटरेस्ट बढ़ना 
  • whatsapp या फेसबुक से ही फ़ुरसर ना होना पब्लिक 
दोस्तों बात यही पर ख़तम नहीं होती अगर आपकी वेबसाइट और ब्लॉग हे आपके पास कम ट्रैफिक हे तो आपको आने वाले समय में और भी कम ट्रैफिक हो सकने की प्रवल संभावना हे इसकी मुख्य बजाय गूगल की पिछले हफ्ते हुई पालिसी में बतलाव हे उसके अनुसार अब किन किन साइट को टॉप पर रखा जायेगा देखे 
  • NEWS 
  • GOVT
  • हाई ट्रैफिक साइट पर आपकी साइट की लिंक हो
  • टेक्नॉलजी से रिलेटेड 
पॉलीसी में इस तरह से 21 रूल्स हे मतलव अब जो टोटल समय गूगल महाराज पालिसी को देगा उसी को बेहतरीन पेजो में आ पायेगा .apni website ki traffic kaise badhaye apne blog ki traffic kaise badhaye seo kaise kare blog ki jankari blogger blog ki traffic kaise badaye
अगर साइट पर ऑर्गॅनिक ट्रॅफिक आ रहा हो, ओर अचानक किसी चेंज के कारण ट्रॅफिक कम हो जाए,  जब भी सर्च एंजिन आल्गरिदम मे कोई अपडेट करते है तो ट्रॅफिक मे बदलाब आता ही है, अगर ट्रॅफिक increase  है तो वो तो अची बात है पर अगर कम हो जाए तो आपको क्या करना है वही मे इस पोस्ट मे आपको बताने वाला हू. अभी कुछ टाइम से गूगले मे रियल-टाइम आल्गरिदम अपडेट्स चल रही है, जो किसी भी साइट OWNER के लिए अच्छी न्यूज़ नही है.. इसमे गूगले अलग अलग टेस्ट करता है जिसके कारण अच्छी साइट की रंक भी अचानक डाउन हो जाती है. फिर वापस सेट करने में समय लगता हे ट्रॅफिक मे आपको उतार चदव तो देखने को तो मिलेगा ही

कैसे पता करे अगर ट्रॅफिक कम हो रही है तो उसका कारण क्या है, उसके मे स्टेप्स आपको बता रहा हू, आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करे ओर अगर कही कुछ गड़वाद मिले तो उसको तुरंत तीख करने की कोसिस करे, ताकि आपकी साइट की रंक फिर से सही हो सके, ओर आपकी पोस्ट गूगले मे टॉप पर आ सके.

गूगले रंक ओर ट्रॅफिक अचानक कम होने पर क्या करे

स्टेप 1: साइट स्टेटस चेक करे - आपको अपनी वेबसाइट मे चेक करना है कही किसी कोड की बजा से कोई Error तो नही है, या कही कुछ आएसी सेट्टिंग ग़लती से हो गई हो जिसके कारण आपकी रंक डाउन हुई है. ज़्यदा code या किसी other website के कोड भी आपका ट्रैफिक शेयर करने लगते है

आपको उन पेज post को भी चेक करना है, जिस पेज पर ज़्यदा ट्रॅफिक लॉस हुआ है

स्टेप 2: चेक गूगले अपडेट्स - ट्रॅफिक अचानक लॉस होने का ये भी एक कारण हो सकता है गूगले मे कोई बड़ा अपडेट किया हो, उसकी जानकारी के लिए ऑनलाइन कुछ पॉपुलर ब्लॉग है वाहा देख सकते है.

सबसे बेस्ट तरीका किसी भी अपडेट को पता काटने का ट्विटर है, क्यू की यहा आपको सभी टॉप सेओ मिल जाएगे.

अब ट्विटर पर किसी भी अपडेट को देखने के लिए आप सिंपल सर्च कर सकते है, “गूगले आल्गरिदम अपडेट” जेसे आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते है.

स्टेप 3: गूगले सर्च कॉन्सोल चेक करे-गूगले सर्च कॉन्सोल मे आपने अपनी साइट को तो आड किया ही होगा, अगर नही किया है तो अभी आड करे वो भूत ज़रूरी है.

जब भी कोई अपडेट आता है ओर उसकी बजा से साइट पर कोई भी दिक्कत होती है तो वाहा हमे एरर मेसेज मिल जाता है, ओर हम उनके बताए तरीके को फॉलो करके उसको सही कर सकते है.

आप सर्च कॉन्सोल मे चेक करे कही कोई एरर तो नही आ रही है आपकी साइट को क्रॉल करने मे, ओर ये भी चेक करे आपकी साइट की कितनी पोस्ट इंडेक्स है.

स्टेप 4: गूगले Analytics मे चेक करे - साइट का गूगले अनलयटिक्स ओपन करके उसका ट्रॅफिक ग्रॅफ देखे, इससे आपको भूत सी जानकारी मिल जाएगी.

जेसे एग्ज़ॅंपल: गूगले का एक अपडेट आया था जिसमे मोबाइल फ्रेंड्ली साइट को टॉप पर दिखाते है, तो आएसए मे अगर आप गूगले अनलयटिक्स मे देखते तो आपकी कंप्यूटर की ट्रॅफिक तो सेम र्हेती पर अगर आपकी साइट मोबाइल फ्रेंड्ली नई होती तो आपकी मोबाइल की ट्रॅफिक कम होती.

इस तरह चीज़ो को देख कर भी आप गूगले अनलयटिक्स से पता लगा सकते है, आख़िर ट्रॅफिक कम होने का कारण क्या है.

स्टेप 5: Check Site Speed- वेबसाइट की स्पीड एक रॅंकिंग फॅक्टर है गूगले मे, ओर अगर आपकी साइट की स्पीड स्लो है तो ये भी एक मैं कारण हो सकता है आपकी ट्रॅफिक का अचानक कम होने का.

वेबसाइट की स्पीड कैसे इंप्रूव करे उसकी टिप्स मेने शेर की है, उनको फॉलो करे उसके साथ अगर कुछ भी आएसी चीज़े हो जिसके कारण आपकी साइट की स्पीड कम हो रही है तो उनको भी टेस्ट करे.

Step 6: Check Mobile - गूगले ने ये सॉफ कर दिया है, की मोबाइल के लिए मोबाइल फ्रेंड्ली साइट ही दिखाई जाएगी ओर उनको को जाड़ा वॅल्यू दी जाएगी, तो हमारे लिए ये ज़रूरी है की साइट मोबाइल मे अची त्रहा से ओपन हो.

Step 7: Backlink Check kare

बक्कलिंक वो लिंक होती है जो किसी दूसरी साइट पर हमारी किसी पेज की लिंक आड की गई हो. बाड़िया हाइ क्वालिटी बक्कलिंक से सर्च एंजिन मे साइट की वॅल्यू ओर ट्रस्ट बदता है.

पर इसका उल्टा भी है, मतलब अगर बक्कलिंक लो क्वालिटी साइट से मिले, या किसी स्पॅम साइट से तो इससे हमारी साइट को नुकसान भी हो सकता है.

बक्कलिंक क्या है ओर इससे क्या होता है उसकी जानकारी आपको मेरे पुराने आर्टिकल मे मिल जाएगी, इसके बाद भी अगर आपको कोई डाउट हो तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है.

Conclusion अब आप कुछ हद तक तो समझ  ही गये होगे, आपकी साइट की ट्रॅफिक अचानक कम होने का क्या कारण है. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके जो भी प्राब्लम है उनको सॉल्व कर सकते है.इनके आलवा भी अगर कोई कारण हो सकता है अचानक ट्रॅफिक डाउन होने का तो आप कॉमेंट मे ज़रूर शेर करे.

8 Responses check and comments

  1. mene dekha hai ki hindi website ki tech website ki traffic acchi ati hai

    ReplyDelete
  2. aapne is post me bahut hi acche tips share kare hai . aur new blogger ke liye ye post bahut helpful rahegi .

    ReplyDelete
  3. Sir apne sahi wajah batayi pichale kuch dino se meri site ka traffic bahut kam hota ja raha hai. Pllz check my site How to Get idea Number Call Details

    ReplyDelete
  4. bahut useful jaankari di hai aapne thanx..

    ReplyDelete
  5. Abid Ali
    thanks lot a sir for good sharing

    ReplyDelete
  6. We are providing you wide range of quality items in Newzealand Treasruebox provide you Bed Frames in Newzealand pets supplies and much more.

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel