डॉक्टर 500 के नोट स्कैन कर प्रिंट निकाल रहे थे पुलिस ने पकड़ा nakli note banane ka tarika


परदेशीपुरा Indore, पुलिस ने नंदा नगर से होम्योपैथिक डॉक्टर व कंपाउंडर को नकली नोट बनाते मंगलवार को गिरफ्तार किया। दोनों स्कैनर से 500 के नोट स्कैन कर प्रिंट निकाल रहे थे nakli note banane ki machine स्कैनर-प्रिंटर व 18 नोट जब्त किए गए।

डॉक्टर-कंपाउंडर स्कैनर से बना रहे थे 500 के नोट, गिरफ्तार
 टीआई राजीव त्रिपाठी के मुताबिक सूचना मिली थी कि डॉ. दीपेशकुमार यादव (34) निवासी नंदा नगर और उसका कंपाउंडर कृष्णा राठौर (21) निवासी लसूड़िया मोरी जाली नोटों के कारोबार में लिप्त हैं। दोनों नोट छापकर बाजार में चला रहे हैं। सुबह पुलिस ने दबिश दी, उस वक्त दोनों नोट स्कैन करने की कोशिश कर रहे थे।

दीपेश 27 जुलाई को स्कैनर खरीदकर लाया था। उसने कुछ नोट एक तरफ से स्कैन कर लिए थे, लेकिन दूसरी तरफ से स्कैनिंग नहीं होने से नोट खराब हो रहे थे। उसका इरादा ग्रामीण इलाकों और पेट्रोल पंप पर नकली नोट चलाने का था 

0 Response to "डॉक्टर 500 के नोट स्कैन कर प्रिंट निकाल रहे थे पुलिस ने पकड़ा nakli note banane ka tarika"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel