पुरुष हो रहे हे तेजी से बांझपन शिकार प्रजनन क्षमता हो रही कम spermatozoa meaning infertility treatment


For pregnancy how much sperm is required in hindi - अगर किसी जोडे की शादी के कुछ दिनों बाद या सालभर के बाद बच्चा नहीं हुआ या गर्भ नहीं ठहरा तो औरत को जिम्मेदार ठहराया जाता है लोगो ने कुछ सवाल पूछे थे बांझपन के लक्षण प्रजनन क्षमता बढ़ाने के उपाय पुरुष बांझपन के लक्षण प्रजनन क्षमता बढ़ाने वाले आहार शुक्राणु की संख्या कितनी होनी चाहिए शुक्राणु बढ़ाने की दवा निल शुक्राणु का उपचार शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि भोजन उसकी जांच पड़ताल की जाती है की उस औरत में क्या बिमारी है जबकि होना यह चाहिए कि पहले मर्द के सीमेन की जांच होनी चाहिए कि कहीं spermatozoa की कमी तो नहीं है या semen की मात्रा कम तो नहीं है या कहीं sperm गायब तो नहीं है या फिर sperm कम हिम्मत वाला तो नहीं है
Meaning spermatozoa pregnant jankari - ये सब बातों का पता एक ही जाच यानी semen analysis से ही चल जाता है और ये जाच कम खर्च वाला भी है लेकिन हमारे समाज में इस आसान जाँच को छोड़कर औरत की जाँच पर जोर दिया जाता है ताकि किसी भी से उसको जिम्मेदार ठहराकर उसे छोड़ दिया जाए हालाकि अगर कमजोरी अन्दरूनी मर्द में होगी तो औरत कनसींव नहीं कर सकती, मर्द के ऐसे बरताव के पिछे भी एक वजह है ये समाज infertility को नामर्दी impotency से जोर देता है हलांकि दोनों में कोई खास ताल्लुक नहीं है

नामर्दी क्या है -  नामर्दी उस हालत को कहते हैं जिसमे मर्द पुरी तरह से या नामुकमल तरह से erection. की कमी का शिकार हो ऐसा मर्द सेक्स के लायक नहीं लेकिन उसके semen मे अगर spermatozoa हिम्मत वाला है तो किसी तरह से बाप बन सकता है और infertility या मर्द का बांझपन उस हालत को कहते हैं जिसमें मर्द किसी वजह से बाप नहीं बन पाये यानी किसी औरत को pregnant नहीं कर पाये लेकिन वो वजह नामर्दी ना हो यानि उसके semen में कुछ खराबी हो नीचे हम बताते हैं कि मर्द में infertility के क्या क्या वजह हो सकते हैं

1- मरीज को साहत वाला sperm पैदा हो वर्ना ऐसा sperm जो साहत वाला नहीं और एबनार्मल है औरत को प्रेग्नेंट नहीं कर पायेगा

2- semen को जहां वो पैदा होता है यानी testicles से होते हुए नली के रास्ते निकलने की सालाहियत का मौजूद जूद होना जरूरी है सिर्फ semen पैदा करने से काम नहीं चलेगा semen को बाहर निकलने वाली नली में अगर रुकावट हो ( किसी भी वजह से) तो फिर गर्भ नहीं रुक सकता है

3-semen में spermatozoa की मात्रा अगर कम होगी तो गर्भ रुकने का चांस कम हो जाता है हर ejaculation के लिए कम से कम 40 मिलियन यानी 4 करोड़ से ज्यादा spermatozoa होना चाहिए

4- sperm में हरकत करने की सालाहियत ठीक तरह से होनी चाहिए अगर motility कम होगा तो sperm जिसके अण्डे को fertilize करने के लिए लंबा सफर करना पड़ता है वो कर नहीं पायेगा इसके अलावा अंडा जो कि औरत के ओवरी से निकलता है उसमें जाने के लिए यानी अंडे को fertilize करने के लिए sperm में हरकत का होना जरूरी है

5-अगर मर्द द को vericocele नामक बीमारी हो जो कि testicles के खुन की नली में होती है तो मर्द में बांझपन होता है

 6-hiv,gonorrhoea, syphilis spermऔर दुसरे तरह के इनफेक्शन की वजह से भी sperm का अपनी जगह से निकलना मुश्किल है यानी ये बिमारीया भी मर्द में बांझपन की वजह है

7-रीढ की हड्डी में अगर चोट लग जाये तो देखा जाता है कि मरीज semen को निका नहीं पाता हालाकि है इस चोट से semen के पैदावार में कोई फर्क नहीं पड़ता है

8 -anti sperm - antibodies गलती से spermatozoa को नुकसान दायक मड्डा समझ कर मार डालता ता है -

9-undescended testes यानी अगर testis अपनी जगह यानी scrotum मे ना रहे बल्कि पेट के निचले हिस्से में रहे तो जिस्म की गर्मी के वजह से semen में sperm बनने का काम शुरू नहीं होता है क्योंकि spermatogenesis यानी semen बनने के टेंपरेचर जिस्म के टेंपरेचर से 1 डिग्री कम होता है

10- अगर कैन्सर के इलाज के लिए chemotherapy या radiation या ताकत बढ़ाने की दवा anabolic steroid का बराबर इस्तेमाल किया जाता हो तो मर्द में बांझपन हो जाता है

11- नशे का सेवन :देखा गया है कि जिन लोगों में शराब की या ड्रग लेने की आदत है उनमें सेहतमंद sperm पैदा करने की सालाहियत कम हो जाती है

12- देखा गया है कि जो मजदूर जो ऐसे कारखाने में काम करते हैं जहां उन्हें जहरीले केमिकल को हैंडिल करना पड़ता है जो सेहतमंद sperm पैदा करने की सालाहियत को बर्बाद कर देता है

13-कुछ ऐसी पुरानी बीमारी है जिसकी मौजूदगी में बांझपन हो जाता है जैसे t. B. Leprosy, prostate gland मे inflamation, होना

14- अगर किसी मर्द के फैमिली हिस्ट्री में शक्कर की बिमारी (डायबिटीज) या थायरॉइड या जेैनेटिक की बिमारी हो तो मर्द में बांझपन हो सकता है -

 इलाज  infertility hindi treatment :- जैसा कि बताया जाता है होम्योपैथिक एक ऐसा तरीका है जिसमें मरीज का इलाज किया जाता है ना कि बिमारी का इस बात को समझने की जरूरत है एक इन्सान में एक ही वजह नहीं हो सकता है जरुरी है कि एक खास मरीज में किसी खास बीमारी के क्या वजह है पहले उसे मालूम किया जाय फिर उसके बाद उसका इलाज शुरू किया जाए ताकि मरीज को पूरी तरह से सेहत नसीब हो अगर एक वजह से किसी दो मरीज में एक ही बीमारी के है तो बाकी लक्षण हर मरीज के अलग है उनको ध्यान में रखते हुए दवा दी जाती है इसलिए Over the counter दवा दी जा सकती है निचे कुछ दवाओं के नाम हैं उनके पहचान बताये जा रहे हैं

लोगों से अपील हैं कि दवा खुद से ना शुरू करे अपने होमियोपैथिक डाक्टर की राय जरूर ले

1 -- phosphorus-200:ये दवा बांझपन में फायदेमंद है इसे रोजाना एक बार ले

 2**--agnus cast 6: जिन मर्दों में testes में सुजन हो, testes सख्त हो गया हो और उसमे दर्द हो मरीज की ख्वाहिश खत्म हो गई हो ऐसे मरीज में दवा काफी कारगर साबित होती है इसे रोजाना दो बार ले

3**-- selenium 2xजब बांझपन ऐसे मरीज में हो जिसमें निद में semenनिकल आता हो semen हिम्मत वाला ना हो बल्कि पतला हो और semen जैसा इसमैल ना हो और उसमे spermatozoa की मात्रा भी कम हो ऐसे मरीज रोजाना दो बार दवा ले लम्बी मुदत तक-

4**- cantharis6: जब बांझपन ऐसे मरीज को हो seme को बाहर निकालने वाली नली में रुकावट हो semen बाहर निकलने में दर्द और जलन हो और थोडे - थोडे मात्रा में आता हो इस दवा को रोजाना दो बार ले--

5**--conium200 :जब बांझपन ऐसे मर्द में हो जिसका testes सख्त और आकार में बड जाये और सेहतमंद sperm पैदा ना हो तो दवा हफ्ते में दो बार ले

6**--lycopodium 1m:-जब बांझपन ऐसे मरीज में हो जो अपने उम्र से ज्यादा लगता हो और साथ में मर्दी की शिकायत हो तो इस दवा को हफ्ते में एक बार ले,

8 Responses check and comments

  1. Thanks for sharing your post. Nowadays male infertility is a common problem. Take care of your diet and lifestyle. Try also herbal supplement for infertility.Visit http://azoospermia.in/

    ReplyDelete
  2. Worry no more and look no further because herbal supplement in the form of pills are most trusted and popular treatment. It is fortified with natural ingredients.

    ReplyDelete
  3. Infertility in medicinal terms stands for the failure to get a medical pregnancy even after 12 months of regular unprotected intercourse. Natural infertility treatment work naturally with your body, and target the biggest symptom of infertility – an inability to have voluminous, high quality semen.

    ReplyDelete
  4. Sir me apna viry dan karna ha 8696092884

    ReplyDelete
  5. Get your sperm count incremented and increase the chances of fertility. Consider taking natural male infertility treatment to get sperm motility in order to become a father.

    ReplyDelete
  6. मुझे वीर्य दान करना है मेरी उम्र 25वर्ष है मेरा वजन 70किलो है मेरी हाइट 6फिट है जी अगर कोई आंटी या भाभी जी बच्चे चाहती है तो हम से जुड़े शीघ्र मोबाइल नंबर +919009002110मेरा नाम विक्रम सिंह पटेल है मे उज्जैन एमपी से हु

    ReplyDelete
  7. mai apna Viah Daan karna chahta Hu
    8433124299

    ReplyDelete
  8. Male infertility is increasing day by day. You can cure it naturally with herbal remedies because of its effectiveness.

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel