वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम के 10 नियम Badroom Rule For Husband And Wife


अक्सर पति-पत्नी किस तरह से, किस दिशा में सोते हे, बेडरूम के डेकोर आदि से भी पति-पत्नी के बीच दूरियाँ बढ़ने लगती हे. ऐसा ना हो इसके लिए इससे जुड़ी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दे. आज हम आपको बेडरूम के कुछ रूल बता रहे हे जो वास्तुशास्त्र के अनुसार सही हे, उन्हें जरुर फॉलो करें.
Badroom Rule For Husband And Wife

1. वास्तु-शास्त्र के अनुसार जब पति-पत्नी बेड पर सोने के लिए अलग-अलग गद्दे का इस्तेमाल करते हे तो, उनके बीच दूरियाँ और मतभेद बढ़ने की सम्भावना रहती हे.

2. कपल कभी भी गंदे पिलो या बेडशीट पर ना सोयें.

3. वैवाहिक जीवन में प्रेम और विश्वास बनाये रखने के लिए तकिये का कवर और बेडशीट की चादर 3-4 दिनों पर या फिर हफ्ते में एक बार बदलते रहना चाहिए.

4. बेड के सिरहाने के पीछे दीवार जरुर रखें.

5. उतर दिशा के मध्य के बेडरूम में सोएं. इससे प्रेम बढ़ता हे. 

यह भी पढ़े जानिये Yahoo की असफलता की कहानी

6. पति-पत्नी के कमरे में ड्रेसिंग टेबल नहीं होना चाहिए.

7. खिड़की के पास बिस्तर ना लगायें.

8. सोने के लिए कटी-फटी चादर का इस्तेमाल ना करें.

9. टूटी हुयी पलंग पर ना सोएं, क्योंकि इसके कारण पति-पत्नी के बीच अनबन, मतभेद होने की सम्भावना रहती हे.

10. अगर पलंग बहुत पुराना हे तो इसका इस्तेमाल ना करें.

0 Response to "वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम के 10 नियम Badroom Rule For Husband And Wife"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel