कलौंजी के फायदे जानकार आप इसे कहेंगे संजीवनी बूटी.


kalonji कलोंजी का एक छोटा चम्मच शहद में मिलाकर इसका सेवन कर सकते हे. पानी में कलोंजी उबालकर छान ले और इसे पीएं. दूध में भी कलोंजी उबालकर पी सकते हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको कलोंजी के बहुत से फायदे बताऊंगा जिसे जानकार आप इसे संजीवनी बूटी से कम नहीं कहेंगे.
Benifit Of Kalonji
1. सर्दी-जुकाम
आधा कप पानी में आधा चम्मच कलोंजी तेल और चोथाई चम्मच जैतून तेल इतना उबाल लें की पानी नहीं केवल तेल रह जाएँ. इसे छानकर 2 बूंद नाक में डालें, जुका ठीक हो जायेगा.

2. सिरदर्द
कलोंजी के तेल को ललाट से कानो तक अच्छी तरह मलने और आधा चम्मच कलोंजी के तेल को 1 चम्मच शहद में मिलकर सुबह-शाम सेवन करने से सिरदर्द नहीं होगा.

3. बहरापन
इसके तेल से कान की सुजन और बहरेपन में भी लाभ होता हे. 

यह भी पढ़े इन 8 कारणों से इंसान को जल्दी डसता हे सांप

4. बाल आयेंगे
जली हुयी कलोंजी को हेयर आयल में मिलाकर नियमित सिर पर मालिश से गंजापन दूर होगा.

5. मानसिक तनाव दूर होगा
एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच कलोंजी का तेल डालकर रात को रोते समय पीने से मानसिक तनाव दूर होगा. रक्तचाप काबू होगा.

6. दांत
कलोंजी का तेल और लौंग का तेल 1-1 बूंद मिलाकर दांत और मसूड़ों पर लगाने से दर्द ठीक होता हे.

1 Response to

  1. बहुत ही बढ़िया article लिखा है आपने। ........Share करने के लिए धन्यवाद। :) :)

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel