स्वाइप कार्ड मशीन swipe card machine uses tips bank atm


Swipe card machine - यह एक ऐसे मशीन हे जो पैसे के लेन देन संबंधी जानकारी बैंक को तुरंत देती ही और कोई ग्राहक और दुकानदार अपने पैसे डायरेक्ट बैंक अकाउंट में प्राप्त करता है

भारत में इसकी सर्विसेस खरीदने के लिए HOW TO BUY - 

Purchase Machine SBI , PNB, HDFC, axis bank, icici bank और पोस्ट ऑफिस में भी ये मशीन मिल सकती हे आपका बैंक अकाउंट होना चाहये सम्बंधित बैंक में किराये से भी मिल सकती हे नोटबंदी के बाद उपजे हालात में अब छोटे व्यापारियों का फोकस स्वाइप मशीन पर गया है। बैंकों को बड़ी तादाद में स्वाइप मशीनों के लिए आवेदन मिले है। एक अनुमान के मुताबिक अकेले जयपुर जिले में ऐसे आवेदनों की संख्या 40 हजार से अधिक है। नकदी संकट होने से ग्राहक कार्ड लेकर डेबिट- क्रेडिट लेकर रहे है इसके मद्देनजर रिटेलर्स अब किसी भी कीमत पर ग्राहकों को लौटते हुए नहीं देखना चाहते है। इसलिए जिन रिटेलर्स ने पहले स्वाइप मशीन नहीं लगाई थी, वो अब ये काम कर रहे है। कई छोटे दुकानदारों ने पेटीएम जैसी सुविधा भी देना शुरु कर दिया है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार सात दिन पहले ही स्वाइप मशीनों के लिए आवेदन किए थे लेकिन मशीनें भी नहीं मिल रही है। जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। उधर जयपुर में सिर्फ 4- 5 प्रतिशत ही एटीएम में कैश बचा है। शेष 95 प्रतिशत एटीएम खाली है। हालांकि बैंकों ने एटीएम अपग्रेडेशन के 20 प्रतिशत तक के दावे किए है लेकिन जयपुर में सिर्फ 4 - 5 प्रतिशत में ही कैश उपलब्ध है।

4- 5% एटीएम में कैश उपलब्ध, रात 2-3 बजे तक लंबी कतारें

जिन4- 5 प्रतिशत एटीएम में कैश है। उनमें लंबी- लंबी कतारे है। ये कतारे 24 घंटे देखने को मिल रही है। देर रात 2-3 बजे भी एटीएम में लंबी कतारे है। पुलिस की मौजूदगी एटीएम के बाहर कतारें लगती है और पुलिसकर्मी डंडा फटकारते हुए व्यवस्था संभाल रहे है। लोग कड़क ठंड में कंबल लपेटे या कारों में बैठकर एटीएम के बाहर कैश वैन आने के इंतजार में घंटों बैठे देखे जा सकते हैं।

इन 70 लाख खातों में जनधन और राष्ट्रीय सुकन्या समृद्धि योजना के खाते शामिल नहीं हैं

70 लाख खाताधारकों के पास है कार्ड स्वाइप मशीनें दिला सकती है बड़ी राहत

प्रदेशमें 3.5 करोड़ खाताधारक है। इनमें से 50 लाख लोगों के पास डेबिट कार्ड है और करीब 2.5 लाख के पास क्रेडिट कार्ड है। खाताधारकों का कहना है कि अगर सभी जगहों पर कार्ड स्वाइप की व्यवस्था मिले तो उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि उपभोक्ताओं की शिकायत है कि डेबिट कार्ड से खरीदारी पर पेट्रोल सहित कई प्रोडक्ट्स में 2 से 3 प्रतिशत अतिरिक्त राशि खाते से कट रही है। हालांकि एसबीआई स्टेट बैंक समूह ने इससे इंकार किया है। डेबिट कार्ड से कुछ मामलों में अतिरिक्त राशि कट रही है और कुछ में बराबर-सा मामला है। क्रेडिट कार्ड में कई स्कीमों में डिस्काउंट मिल रहे हंै। पेट्रोल भराने पर भी सरचार्ज में ढाई प्रतिशत की छूट है। एसबीआई सहित कई बैंकों ने पांच लाख रुपए तक की क्रेडिट लिमिट आम आदमियों के लिए कर दी है sbi swipe machine customer care no sbi pos machine transaction charges sbi swipe machine complaints card swipe machine price swipe machine charges sbi edc machine charges sbi merchant services contact number edc machine charges hdfc swipe machine sbi how to get credit card swiping machine swipe machine charges credit card swipe machine wireless debit card swipe machine hdfc swipe machine swipe machine icici bank mswipe machine

0 Response to "स्वाइप कार्ड मशीन swipe card machine uses tips bank atm"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel