Bhopal में हवलदार ने रोक दी PM मोदी की कार देखे


अक्‍सर हम VIP काफिले के चलते घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं. उस वक्‍त हमारे मन में झुंझलाहट तो होती है, लेकिन जैसे ही काफिले की सबसे लग्‍जरी गाड़ी हमारे सामने से गुजरती है तो हम पल भर के लिए अपने गुस्‍से को भुलाकर उसकी ओर टकटकी लगा लेते हैं. उस पल हमारे जेहन में सवाल होता हैं-narendra modi security car PM security on road, narendra modi z plus security video, CM security details, ms dhoni cricket players security level, narendra modi security images narendra modi security category narendra modi security cover
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक किस्सा जुड़ा है उनकी कर को जब एक ट्रैफिक हवलदार ने PM Narendra Modi की गाड़ी को रोक दिया यह घटना नरेंद्र मोदी के पीएम बनने से पहले की है नरेंद्र मोदी उस समय मोदी भाजपा प्रभारी थे और श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे एक बार नरेंद्र मोदी भोपाल आए तो एक ट्रैफिक हवलदार ने उनकी कार रोक दी। बदले में नरेंद्र मोदी ने अपनी गाड़ी रोक ली और उसे शाबासी दी । दरसल यह बात तब की है जब 1998 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने थे
तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी सभा करने आए थे नरेंद्र मोदी उनके साथ सभा में मौजूद थे। चुनावी सभा समाप्त होने के बाद नरेंद्र मोदी को भोपाल आना था। पहले तो वो एक छोटे विमान में बैठे और भोपाल हवाईअड्डे से भाजपा कार्यालय की कार में सवार हुए

वहां हमीदिया अस्पताल के पास एक ट्रैफिक हवलदार ने उनकी कार रोक दी। कार को रोकने का कारण था कि कुछ ही देर बार दिग्विजय सिंह का काफिला निकलने वाला था। दिग्विजय सिंह तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे। नरेंद्र मोदी जिस कार में बैठे थे, उनके ड्राइवर ने हवलदार से कहा कि कार में भाजपा प्रभारी बैठे हैं लेकिन ट्रफ़िक हवलदार पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उसने गाड़ी को रास्ता ही नहीं दिया, बल्कि मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का काफिला गुजरने के बाद ही ट्रैफिक खोला गया। मोदी ने हवलदार की कर्तव्यपरायणता देखकर उसे शाबासी दी

0 Response to "Bhopal में हवलदार ने रोक दी PM मोदी की कार देखे "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel