सिरदर्द का कारण pain दूर करने के घरेलू उपाय Sir-Dard


Head Pain treatment in hindi - सिर दर्द बीमारियों का एक लक्षण होता है जैसे ज्वर, फ्लू, माता आदि. लेकिन कभी स्वतंत्र रूप से सिर दर्द होता है. तो ऐसा में सिर-दर्द स्वयं एक रोग है. सिर दर्द, ललाट, कनपटीयो, सिर के पीछे के भाग, ऊपर के हिस्से, सारे सिर में कभी भी हो सकता है.
कारण reason head pain causes
  • मस्तिष्क की शिराओ में अधिक रक्त संचय से
  • Bload pressure की वृद्धि होने पर
  • ज्वर होने पर
  • क्रोध तीव्र मानसिक आवेश से
  • नींद कम आने से
  • रक्त में विष, जैसे मूत्र रोग, कब्ज, अपच से उत्पन्न प्रभाव से
  • नेत्रो की कमजोरी, नेत्र रोग, कान, नाक, गले, दाँतो के रोगों से
चिकित्सा head pain solution in hindi sir dard ke upay
सिर-दर्द के कारण, प्रकृति, स्थिति, रोगी के धातु के अनुसार चिकित्सा करने से सिर-दर्द ठीक हो जाता है. सबसे पहले तो कारणों को दूर करने का प्रयास करे.

1. जुकाम से सिर-दर्द हो तो
दोनों पैरों में गर्म पानी में रखने से आराम मिलता है. तेज सिर-दर्द हो तो सिर पर पानी की पटटी रखे.

2. सर्दी से सिर-दर्द हो तो
ठंड से सिर दर्द हो, ठंडे पानी से स्नान करने से, ठंडी हवा में घूमने के कारण तो, नाक, कान, नाभि और तलवो पर सरसों का तेल लगाये लाभ होगा.

3. जुखाम सर्दी-ठंड से होने वाले सिर-दर्द में चाय पीने से सिर-दर्द में लाभ होता है.

4. गर्मी से उत्पन्न सिर-दर्द हो तो
सिर-दर्द में 5 ग्राम इमली को एक गिलास पानी में भिगो कर मल कर चीनी डालकर छान कर सुबह-शाम दो बार पिने से लाभ होता है.

5. लू लगने से-सिर दर्द हो तो प्याज को पीस कर पैरो के तलुओं पर लेप करने से लाभ होता है. प्याज काट कर सुघने से भी सिर-दर्द दूर होता हैं.आगे यह भी पढे - How To Improve Personality

6. गर्मी से हुए सिर-दर्द में उड़द की दाल भिगो कर पीसकर ललाट पर लेप करने से लाभ होता है. गर्मी में हुए सिर-दर्द में सुख धनिया 10 ग्राम, गुठली रहित सूखा आँवला पाँच ग्राम रात को मिटटी के पात्र में एक गिलास पानी में भिगो दे. प्राप्त मलकर मिश्री मिलाकर छान कर पिलाये.

7. कितना भी पुराना सिर-दर्द हो
ग्वार पाठे के गूदे में गेहूं का आटा मिलाकर दो बाटी बनाकर सेक ले. सेकने के बाद हाथ से दबा कर देशी घी में डाल दे. प्रातः काल सूर्योदय से पहले खाकर सो जाये. इस प्रकार 5-7 दिन सेवन करने से कैसा भी, कितना भी पुराना सिर-दर्द हो आराम मिलेगा.

8. जिन्हें हमेशा सिर-दर्द रहता है वो नींबू चाय में निचोड़ कर पिये लाभ होता है.

9. कमजोरी से होने वाले सिर-दर्द में बूंदी या मोतीचूर के लड्डुओं पर घी और काली मिर्च डालकर खाने से दर्द ठीक हो जाता है.head pain treatment in hindi head pain solution in hindi head pain causes in hindi back head pain reason heel pain treatment in hindi

0 Response to "सिरदर्द का कारण pain दूर करने के घरेलू उपाय Sir-Dard"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel