इन 8 गुरुओं की बदोलत भारत विश्व गुरु हे Teachers Day special


आप सभी को शिक्षक दिवस की बधाई हो. आज संयोग बड़ा ही अच्छा हे की गणेश चतुर्थी के दिन ही शिक्षक दिवस भी हे. गणेशजी बुद्धि के देवता और गुरु भी हे. यह सच हे की “में आज जो कुछ भी हु मेरे टीचर, वह सिर्फ आपकी वजह से जानता हु. आज की इस पोस्ट में, में आपको उन गुरुओ के बारे में बता रहा हु जिनकी बदोलत आज हमारा भारत विश्व गुरु हे.

1. चाणक्य
राजनीति-अर्थशास्त्र के प्रकांड पंडित साधारण बालक को सम्राट बना दिया. विचार को व्यवहार में बदलने की सीख दी. 
2. विष्णु शर्मा
शिक्षा को कहानियों में बदल डाला. तीन मुर्ख राजकुमारों को योग्य प्रशासक बना दिया.

3. आर्यभट्ट महान गणितज्ञ और खगोलशास्त्री जिन्होंने दुनिया को “शून्य” दिया. गणित पर आर्यभट्टी नामक महान ग्रन्थ लिखा.

4. आदि शंकराचार्य
देश में शास्त्राथ की परम्परा शुरू की. जीवन में तर्क को प्रमुख रखा. 4 पीठों की स्थापना की.

5. कबीर
सरल दोहों के जरिये सामाजिक जीवन पर कटाक्ष किया.

6. सिद्रार्थ
समस्त राजसी वैभव छोड़कर ज्ञान के लिए निकल गए. बुद्ध कहलाए. सिखाया – प्रश्न पूछो, और उतर के लिए घुमो.

7. वर्धमान
तप से अपनी इन्द्रियों पर विजय प्राप्त कर महावीर कहलाए. बताया – मनुष्य हो तो करुणा दिखाओ. अहिंसा का मार्ग दिखाया.

8. अशोक
महानतम सम्राटों में से एक. समूचे भारत को एक किया. कलिंग युद्द के बाद जीवन बुद्द की शिक्षाएं पहुँचाने में लगाया.

0 Response to "इन 8 गुरुओं की बदोलत भारत विश्व गुरु हे Teachers Day special"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel