गर्भनिरोधक गोलियों के 21 ये साइड इफेक्‍ट unwanted 72 tablet side effects in hindi


unwanted 72 tablet side effects in hindi आजकल बाजार में कई आपातकालीन गर्भनिरोधक साधन उपलब्ध हैं

 इनमें अनवांटेड 72 एक Popular नाम है. अनवांटेड 72, एक आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली ( emergency contraceptive pill ) है. 

अनवांटेड 72 को असुरक्षित सेक्स या गर्भनिरोधक की असफलता के 72 घंटे के भीतर लेने पर गर्भ ठहरने की सम्भावना खत्म हो जाती है. आप अनवांटेड 72 किसी भी नजदीकी दवा दुकान से खरीद सकती हैं. 

unwanted 72 tablet side effects in hindi


तो आइए जानते हैं कि अनवांटेड 72 के क्या-क्या फायदे हैं और इसके क्या-क्या नुकसान हैं.Unwanted 72 के फायदे और नुकसान :
  • असुरक्षित सेक्स के 24 घंटे के भीतर खाने से इसके असर करने की सम्भावना 95% होती है.
  • असुरक्षित सेक्स के 48 घंटे के भीतर खाने से इसके असर करने की सम्भावना 85% होती है.
  • असुरक्षित सेक्स के 72 घंटे के भीतर खाने से इसके असर करने की सम्भावना 58% होती है.
  • अनवांटेड 72 HIV infection या किसी अन्य यौन संक्रमण से सुरक्षा नहीं देती है.
  • अनवांटेड 72 Overall एक अच्छी आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली है, और इसके साइड इफ़ेक्ट नहीं के बराबर हैं.
  • इसे खाने से पहले इसकी Expiry Date जरुर देख लेनी चाहिए.
  • इसे जल्द से जल्द असुरक्षित सेक्स के बाद लिया जाना चाहिए.
  • अगर अनवांटेड 72 खाने के 2 घंटे के भीतर उल्टी हो जाए, तो आपको इसकी एक और गोली लेनी चाहिए.
  • असुरक्षित सेक्स के 72 घंटे के बाद इस गोली को खाने से कोई फायदा नहीं होता है.
  • अनवांटेड 72 को कुछ खाने के बाद पानी के साथ खाना चाहिए, इसे खाली पेट नहीं खाना चाहिए.
  • इसे खाने के बाद आपको पेट दर्द हो सकता है, लेकिन हर बार इसे खाने के बाद पेट दर्द हो यह भी जरूरी नहीं है.
  • इसे खाने के बाद आपको बेचैनी हो सकती है, और उल्टी भी हो सकती है.
  • आपको चक्कर आ सकते हैं और सिरदर्द भी हो सकता है.
  • आपके स्तनों में दर्द हो सकता है, आपके स्तनों में थोड़े दिनों के लिए जरूरत से ज्यादा कोमलता आ सकती है.
  • अगर आपको levonorgestrel से एलर्जी हो तो आपको Unwanted-72 नहीं खाना चाहिए.
  • आपके पीरियड्स के रक्तस्राव और पैटर्न अनियमित हो सकते हैं.
  • इससे आपके पीरियड्स के Date बदल सकते हैं, पीरिड्स या तो बहुत जल्दी आ सकते हैं या पीरियड देर से शुरू हो सकती है.
  • पीरियड्स के रक्तस्राव बहुत कम या बहुत ज्यादा हो सकता है.
  • पीरियड्स के बीच में रक्तस्राव हो सकता है.
  • Unwanted-72 को एक नियमित गर्भनिरोधक के रूप में प्रयोग नहीं करना चाहिए.
  • यह एक मौजूदा गर्भावस्था को समाप्त करने में कारगर नहीं है.
  • अस्थानिक गर्भावस्था Ectopic pregnancy के जोखिम इसे लेने के बाद बढ़ जाते है.
  • इस गोली से गर्भपात नहीं होता है, यह गोली केवल गर्भ ठहरने से रोकती है.
  • आपको बार-बार या लगातर अनवांटेड 72 का उपयोग नहीं करना चाहिए. आपको कॉन्डोम या किसी अन्य गर्भनिरोधक उपाय का प्रयोग करना चाहिए.
  • निम्न परिस्थितियों में आपको अनवांटेड 72 लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए :
  • अगर आपको ब्रेस्ट कैंसर हो.
  • अगर आप गर्भवती हों.
  • आपको आंत या किडनी की बीमारी हो.
  • अगर किसी खास बीमारी की दवाइयां आप खा रही हों.
  • अगर आपको सुगर, ब्लडप्रेशर, या दिल की बीमारी हो.
  • अगर आपको अनवांटेड 72 से एलर्जी हो.
  • आप बहुत ज्यादा कमजोर हों

1 Response to


  1. Hllo ...
    Mari gf ka period ke dorn kala khun nikl rha hai...aur kale khun ke thkke bhi nikal rhe hai...mem esa ku ho ra hai...mem usne 1 month phle unwanted 72 pill use ki thi..
    Plz mem help me..esa ku ho ra hai

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel