ऐसे बनाये और डिजाईन करें अपना सोशल बिजनेस कार्ड


अब जमाना सोशल नेटवर्किंग का हे तो क्यों ना हम भी इसके रंग में रंग जाए. अब जब सारी चीजे सोशल साइट्स से सम्भव होने लगी हे तो ऐसे में आपका बिजनेस कार्ड भी थोडा सोशल होना चाहिए. यानी अब आपके बिजनेस कार्ड पर भी नाम, फोटो, एड्रेस, फोन नंबर के आलावा फेसबुक, ट्विटर, linkedin id भी होनी चाहिए जिस से लोग आपसे सोशल मीडिया पर भी सम्पर्क कर सकें. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहा हु जिस से आप अपना सोशल बिजनेस कार्ड आसानी से तेयार कर सकते हे. इसके लिए आपको ज्यादा डिजाइनिंग का नॉलेज होना भी जरुरी नहीं हे. इस कार्ड को तेयार करने के बाद आप आसानी से इसका प्रिंट भी निकाल सकते हे.

How To Make A Social Business Card

सबसे पहले आप इस वेबसाइट पे जाए.

www.socialbusinesscard.me

यंहा आपसे पूछा जायेगा की आप फेसबुक, ट्विटर या linkedin में से किसका सोशल बिजनेस कार्ड तेयार करना चाहते हे. फिर यह साईट उस सोशल अकाउंट को एक्सेस करने की परमिशन मांगती हे. इसके बाद यह आपके लिए बिजनेस कार्ड को तेयार कर देती हे. आप चाहे तो अपनी मर्जी के अनुसार चित्र या टेक्स्ट को बदल सकते हे. जेसे ही आप इसे सेव करते हे, यह एक इमेज के रूप में डाउनलोड हो जाती हे और बाद में आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते हे.

0 Response to "ऐसे बनाये और डिजाईन करें अपना सोशल बिजनेस कार्ड"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel