किसी भी MP3 गाने में अपनी फोटो कैसे लगाए..How To Add Own Picture In Mp3 Songs


कई बार आपने कोई song देखा होगा उसमे किसी की फोटो लगी होती हे और उसमे कुछ बदलाब भी होते हे. यह देखकर कभी कभी आपके मन में भी आता हे की काश हम भी अपना फोटो MP3 song पे लगा पाते. लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं हे, क्योकि आज की इस पोस्ट में, में आपको MP3 song पर फोटो कैसे लगाते हे इसके बारे में बताऊंगा. यह काम आप एक छोटे से software से आसानी से कर सकते हे, इसका साइज़ सिर्फ 3 MB हे.

How To Add Own Picture In Mp3 Songs

1. सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से software को अपने pc में इनस्टॉल कर ले.

इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यंहा क्लिक करे.

2. जब software डाउनलोड हो जाए तो इसे अपने pc में इंस्टाल करे और ओपन करे. ओपन करने के बाद आपको यह इस तरह दिखाई देगा.
3. अब उस फोल्डर को ओपन करे, जिसमे रखे गानों पर आप अपना फोटो लगाना चाहते हे और उनको CTRL + A से select करके माउस की सहायता से MP3tag software में दाहीने और बने बॉक्स में छोड़ दीजिये.

4. अब mp3tag software पर आये और जिन गानों को आपने दाहिने बॉक्स में छोड़ा था उन्हें CTRL + A से select करे.
5. select करने के बाद बांये तरफ बने बॉक्स में album, title, artist आदि में कोई भी नाम डाल दीजिये और केटेगरी बॉक्स में निचे आपको एक चोकोर बॉक्स दिखाई देगा, उस पर Right Click कीजिये और Add Cover पर क्लिक करे और उस फोटो को चुने जिसे आप गानों पर लगाना चाहते हे. 
6. अब software में बने menu bar में save icon पर क्लिक कीजिये, आपकी फोटो आपके गानों पर लग जाएगी.

इस software की कुछ बाते जिनका ध्यान रखना बहुत जरुरी हे 
1. इस software में दुसरे गाने रखने से पहले, software में रखे गानों को select कर ले.
2. इस software में रखे गानों को डिलीट ना करे वरना आपके फोल्डर में से गाने डिलीट हो जायेंगे,

0 Response to "किसी भी MP3 गाने में अपनी फोटो कैसे लगाए..How To Add Own Picture In Mp3 Songs"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel