How To Use Whatsapp On Computer/Laptop..कंप्यूटर में whatsapp चलायें


whatsapp app से हम सब परिचित हे. इसमें total एक अरब से ज्यादा यूजर हे. यह मेसेजिंग की सबसे लोकप्रिय application हे. हम सब अपने android, black barry, iphone आदि में whatsapp उसे करते हे. लेकिन आज जो ट्रिक में आपको बता रहा हु, उससे आप अपने whatsapp को अपने computer या laptop में भी चला सकेंगे. इसके लिए आपको अपने computer में whatsapp download नहीं करना हे. whatsapp ने इसके लिए अलग से सुविधा दी हे, जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल के QR code को scan करके अपने computer में whatsapp चला सकेंगे.

Kaise Chlaye Apne Computer/Laptop me Whatsapp
1. सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे. जैसे google chrome, mozile firfox, opera आदि.

2. उसके बाद उसमे यह webaddress टाइप करें.

web.whatsapp.com

अब आपके सामने whatsapp का webpage खुल जायेगा.

3. अब अपने फोन में whatsapp ओपन करे और उसमे menu में whatsapp Web का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
4. अब अपने फोन के कैमरे को computer screen के पास ले जाए और QR CODE को scan करें. इससे आपका फोन ऑटोमेटिक code को scan करेगा और इसके बाद आपका computer मोबाइल के whatsapp से कनेक्ट हो जायेगा. 

5. आपका सारा whatsapp contact / option सब आपके computer screen पर दिखाई देगा. इस तरह आप अपने computer पर आसानी से whatsapp चला सकते हे.

0 Response to "How To Use Whatsapp On Computer/Laptop..कंप्यूटर में whatsapp चलायें "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel