कॉल के दोरान नंबर और नोट्स कैसे सेव करे इस जोरदार एप्लीकेशन से


कई बार ऐसा होता हे की हमें किसी से कोई number लेना होता हे या किसी का address लेना हो या किसी notes के बारे में पूछना हो तो हम पहल कॉपी और पेन लेते हे उसके बाद उसे call करते हे और फिर जो वो बोलता हे लिखना स्टार्ट कर देते हे. यह काम काफी पेचीदा लगता हे और टाइम भी ज्यादा waste होता हे. कई बार तो कॉपी या पेन भी नहीं मिलता. लेकिन आज में आपको इस समस्या से छुटकारा दिला दूंगा. आज में आपको एक ऐसे app के बारे में बताऊंगा जिस से किसी भी call के दोरान आप number, address, notes आदि लिख सकते हे और सेव कर सकते हे, वो भी बिना call को मिनीमाइज किये. इस app की सबसे खास बात यह हे की इसमें कॉल के कट होते ही number और notes अपने आप save हो जाते हे.

How To Save Number Or Write Notes While During A Call With Call Writer..
1. सबसे पहले Call Writer App को Google Play से डाउनलोड करे.

is app ko download karne ke liye ynha click kare

2. जब App डाउनलोड हो जाए तो अब जैसे ही कोई आपको कॉल करेगा तो आपके सामने Call Writer App का निशान बना आएगा.
3. अब आप लाउडस्पीकर on करे और call writer app पे क्लिक करे जो आपको call के टाइम दिखाई देगा. अब उसमे या तो आप पेन्सिल से भी लिख सकते हे या right side में एक आप्शन होगा उस पे क्लिक करके सीधा टाइप करके भी लिख सकते हे.

4. अब जैसे ही call कट होगा, आपने जो भी लिखा हे वो सेव हो जायेगा और वो आप Call writer app में जाके देख सकते हे.
एक बार इस app को जरुर यूज़ करें. किसी भी तरह की प्रॉब्लम होने पर आप कमेंट करके पूछ सकते हे और अपने विचार से अवगत कराएँ, ताकि हम और ज्यादा अच्छी पोस्ट कर सके.How To Save Number Or Write Notes While During A Call With Call Writer

0 Response to "कॉल के दोरान नंबर और नोट्स कैसे सेव करे इस जोरदार एप्लीकेशन से"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel