ATM से पैसे कैसे निकाले Withdrow Money ATM In Hindi


आप सभी ATM का यूज़ तो करते ही होंगे. यह बैंक के द्वारा दी जाने वाली सुविधा हे, जिसमे यूजर ATM मशीन से कही पर भी पैसे निकाल सकता हे. पैसा निकालते ही उसके खाते में से पैसा कट जाता हे और उसे मोबाइल में मेसेज भी मिल जाता हे. लेकिन कभी कभी न्यू कस्टमर जिन्हें नया ही ATM कार्ड मिला हे और उन्हें ATM मशीन से पैसा निकालने की कोई जानकारी नहीं हे. आज की यह पोस्ट उन्ही के लिए हे. आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे ATM मशीन से पैसा निकाला जाता हे.
How To Withdrow Money In ATM
1. सबसे पहले ATM मशीन में जाए और अपने ATM कार्ड को ATM मशीन में जो स्लॉट होता हे उसमे डाले और तुरंत निकाल दे.

2. कार्ड इन्सर्ट करते के बाद आपको भाषा चुनने को कहा जायेगा. आप अपनी इछानुसार English या Hindi भाषा चुन ले.

3. अब अपने ATM का पिन नंबर डाले जो आपको बैंक से 4 डिजिट का पिन मिला होगा.

4. अब आपकी स्क्रीन के उपर कुछ आप्शन आयेंगे, उसमे Banking को सेलेक्ट करे.

5. अब आपके सामने बहुत सारे आप्शन आयेंगे उसमे से Cash Withdrawl को सेलेक्ट करे.

6. अब आपको अकाउंट select करने को कहा जायेगा उसमे से current या Saving अकाउंट को सेलेक्ट करे.

7. अब आपसे पूछा जायेगा की कितने पैसे निकालने हे तो आप amount इंटर कर दे और yes कर दे.

8. अब अपनी money को कलेक्ट कर ले और आखिर में clear बटन दबा दे.
READ HERE - आपका एटीएम कार्ड कौन सा है समझे जानकारी 

0 Response to "ATM से पैसे कैसे निकाले Withdrow Money ATM In Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel