भरी हुई बाल्टी बदल सकती है आपकी किस्मत vastu tips


vastu shastra रोजमर्रा की जिंदगी में कई छोटी-मोटी चीजें अपनाकर आप अपने घर में बरकत ला सकते हैं वास्तु और ज्योतिष के हिसाब से अगर हम कुछ चीजें अपनी जिंदगी में आजमाएं तो आपके लिए काफी फलदायक हो सकती हैं।

घर के मुख्यद्वार के पास कभी भी कूड़ेदान ना रखें, कहा जाता है कि इससे आपके पड़ोसी शत्रु बन सकते हैं।

सूर्यास्त के बाद किसी को भी प्याज, दूध, दही मांगने पर भी ना दें। कहा जाता है कि इससे आपके घर की बरकत समाप्त हो जाती है। (getty images)(यहाँ क्लिक कर परिवार का नाश करती हैं ये आदतें bad habits list)

अपने छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं, इससे ससुराल से संबंध खराब हो सकता है।

फल तो आप रोज ही खाते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फल के छिल्के कभी भी कूड़ेदान में ना डालें। (getty images)vastu shastra tips in hindi

महीने में एक बार अपने घर में मिस्री की खीर बनाएं और पूरे परिवार के साथ खाएं, इससे लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

रात में सोने से पहले रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रखें, इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है vastu tipsin hindi for wealth home

1 Response to

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel