Technology से जुड़े कुछ सवाल जवाब knowledge in hindi


अक्सर हमारे मन में Technology, Internet, Mobile, Computer या कही ऐसे सवाल आते हे जिनका हमें जवाब पता नहीं होता हे ! और हम Internet पर उन का Answer खोजते हे ! कही बार हमें सही जवाब मिल जाता हे तो कही बार हमें कुछ नहीं मिलता ! इसलिए आज में Technology, Mobile, Internet, Computer से जुड़े कुछ सवाल और जवाब के बारे में बताऊंगा ! अगर आपका भी इनमे से कोई सवाल हो तो अच्छी बात हे की आपको जवाब मिल जायेगा ! अगर आपका सवाल इनमे से नहीं हे तो आप मुझसे Mail पर या whatsapp पे पूछ सकते हे ! मेरी Mail id हे hiteshrathi220@gmail.com और whatsapp नंबर हे 9001580931 जितना हो सके में आपकी Help करूँगा ! आईये जानते हे कुछ सवाल और उनसे जुड़े जवाब !
computer knowledge questions and answers

Q.१. ऑनलाइन बिजनेस के बारे में जानकारी कहा से मिलेगी ?

Ans:- इसके लिए आप www.onlinebusiness.com पे जाए ! वंहा आपको ऑनलाइन बिजनेस की जानकारी मिल जाएगी !

Q.2. किसी अनजान नंबर की जानकारी के लिए किस app का प्रयोग करे ?

Ans:- इसके लिए आप TrueCaller app का इस्तेमाल करे ! यह बहुत ही बढ़िया app हे !

Q.3. मोबाइल ऑफ होता हे तो कॉल नहीं लगती लेकिन मैसेज सेंड हो जाते हे क्यों ?

Ans:- जब हम किसी को मैसेज भेजते हे तो मैसेज सर्वर पर स्टोर हो जाता हे एंव उसकी कुछ समय की वैधता होती हे जेसे 24 घन्टे तक ! इस दोरान अगर नंबर On हो जाते हे तो सर्वर द्वारा मैसेज को डिलीवर कर दिया जाता हे !

Q.4. हम यह केसे पता करे की हमारे कंप्यूटर में इनस्टॉल विंडोज कोनसा हे और उसका सर्विस पैक कोनसा हे, वर्जन कोनसा हे !

Ans:- इसके लिए आप run मेनू में जाकर WINVER command टाइप करे !

Q.5. Hd मूवी और विडियो डाउनलोड करने की साईट बताएं ?

Ans:- इसके लिए आप www.torrent.com, www.mp4arena.com, www.dvdplanet.com, www.blue-ray.com, www.moviesbit.com, www.mkmovies.com, www.vtmovies.com आदि साईट का इस्तेमाल कर सकते हे !
Q.6. सबसे बढ़िया एंटीवायरस कोनसा हे ?(sabse acha antivirus)

Ans:- यु तो सब एंटीवायरस बढ़िया ही हे ! लेकिन आप Avast या QuickHeal का use करे यह बहुत अच्छे एंटीवायरस हे !

Q.7. बिना Pdf Reader सॉफ्टवेयर के Pdf File केसे खोले ?

Ans:- इसके लिए फाइल को गूगल क्रोम ब्राउज़र में ओपन करे ! फाइल पे राईट क्लिक करके open with गूगल क्रोम पे क्लिक करे ! आपकी पीडीऍफ़ फाइल गूगल क्रोम में ओपन हो जाएगी !

अगर आपका भी कोई सवाल हो तो मुझसे पूछ सकते हे ! मुझे आपकी मदद करके खुशी मिलेगी ! अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने विचार से अवगत कराएँ !

1 Response to

  1. WiFi password hack kaise kare android mobile main

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel