धरती को हिला देने वाले भूकम्प के बारे में 12 चौंकाने वाली जानकारियां.. Earthquake In Hindi




भूकम्प एक प्राकृतिक आपदा हे और इसका हम अनुमान नहीं लगा सकते ! यह कभी भी और कही भी आ सकती हे ! इसमें जन और धन दोनों की हानि होती हैं ! भूकम्प के बारे में कही ऐसी चोकानें वाली जानकारियां हे जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए ! आज की इस पोस्ट में, में आपको भूकंप के बारे में ऐसी ही कुछ चोकानें वाली जानकारियां बता रहा हु जो आपको पसंद आएगी !



Aayiye Jaane Bhukamp Ke Bare Me

1. ज्वालामुखी फटने, या उल्का पिंडों के प्रभावों से भी भूकम्प आते हैं लेकिन ज्यादातर भूकम्प धरती के नीचे की प्लेट खिसकने से आता है

2. वैसे धरती की प्लेट्स एक स्थान से दूसरे स्थान पर हमेशा खिसकती रहती हैं लेकिन कई बार जब प्लेट्स पर दवाब बढ़ जाता है तो प्लेट्स टूट जाती हैं और भूकम्प आ जाता है

3. हर साल भूकम्प आने से करीब 8000 लोगों की मौत हो जाती है, और पिछले 4000 सालों में अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों की मौत हो चुकी है

4. 2004 में, हिन्द महासागर में आये भूकम्प में इतनी ज्यादा एनर्जी निकली थी कि उससे अमेरिका के सारे घर और फैक्ट्रियों को 3 साल तक बिजली दी जा सकती थी

5. 1771 में, भूकम्प के कारण जापान में सबसे खतरनाक सुनामी आई थी, इस सुनामी की लहरें गगनचुम्बी 278 फिट ऊँची थीं

6. 1945 में जापान पर परमाणु बम गिराने पर जितनी ऊर्जा निकली थी उससे करीब 100 गुना ज्यादा एनर्जी भूकम्प से रिलीज होती है

7. जापान में सबसे ज्यादा भूकम्प आते हैं। यहाँ हर साल हजारों भूकम्प आते हैं

8. जापान की एक पुरानी मान्यता के अनुसार, एक नामाजु नाम की मछली के कारण भूकम्प आते हैं

9. दुनिया का सबसे भयंकर भूकम्प 22 मई, 1960 को चिली में आया था जिसकी तीव्रता 9.5 थी

10. कैलिफोर्निया में स्थित पार्कफिएल्ड को “भूकम्प की राजधानी” कहा जाता है

11. हर साल कैलिफोर्निया के इस क्षेत्र में करीब 10,000 भूकम्प आते हैं

12. National Earthquake Information Center (NEIC) के आंकड़ों के अनुसार हर साल करीब 20,000 भूकम्प आते हैं



0 Response to "धरती को हिला देने वाले भूकम्प के बारे में 12 चौंकाने वाली जानकारियां.. Earthquake In Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel