क्यूँ पैसा ही सबकुछ नहीं होता ...




कहते हे की पैसा सब कुछ होता हे ! पैसे हे तो यह चीज खरीद लेंगे, जिंदगी की मुलभुत सुविधाएँ पा लेंगे ! अच्छा खायेंगे, पियेंगे, अच्छे घर में रहेंगे, दोस्तों के साथ मोज-मस्ती करेंगे ! लेकिन पैसा बहुत कुछ होते हुए भी सब कुछ नहीं होता ! पैसो से आराम, सुख-शांति, जिंदगी जीने का तरीका, टेंसन से मुक्ति आदि नहीं मिल पाती ! जिसके पीछे हम दिन रात दोड़ते हे और आखिर में वही हमारे काम नहीं आता ! पैसों के पीछे हम अपना सुख-चैन सब खो देते हे ! इतना कमाओ की जिंदगी को आसान बना सको इतना नहीं की जिंदगी जी भी ना पाओं ! आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ ऐसी बाते बता रहा हु जिस से आपको पता चल जायेगा की पैसा सब कुछ नहीं होता इसके आगे भी लाइफ हे जिसे हमें जीना हे !


Kyun Paisa Sab Kuch Nahi Hota

1. जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।

2. जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।

3. जब हम चले जाते है तब भी बहुत सारा धन बिना खर्च किये हुये ही बच जाता है।

इस से जुडी छोटी सी कहानी

एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"

क्या सीख देती हे यह छोटी सी कहानी


ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अर्जन कि बजाय अधिक जिया जाय।

जिंदगी का 70% कुछ काम का नहीं होता

• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो कैसे करें 30% का पूण॔ उपयोग 

• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,
तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं

यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं

यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें

जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!

यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते !

उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी !

धन्यवाद...



0 Response to "क्यूँ पैसा ही सबकुछ नहीं होता ..."

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel