सन्तानहीनता के कारण और चिकित्सा infertility treatment


Infertility meaning in hindi - बच्चे पैदा करने की क्षमता में कमी या शक्ति में कमी जिसके परिणामसरूप सेक्स सम्बन्ध होने के बाबजूद भी संतान उत्पान ना होना यह समस्या पुरुष या महिला किसी में भी हो सकते है इसके ज्यादातर मामलो में पुरुष के शुक्र में कमी के मामले देखे जाते हे कुछ मामलो में महिला में कमी देखी जाती है इसका 90% से भी ऊपर इलाज सम्भब है

सन्तानहीनता के कारण बहुत अधिक होते हे इसकी सही जानकारी और इलाज चिकत्सा के द्वारा ही सम्भव हे सन्तानहीनता में पुरुष और स्त्री दोनों में दोष हो सकते हे ! आईये सन्तानहीनता के कुछ कारण जानते हे और इनकी चिकत्सा को भी !

पुरूषों में male infertility


1. नपुंसकता (नामर्दी यहाँ क्लिक से जाने कारण पुरुष के वीर्य कमी के)

2. ध्वजभंग का होना (ling tedapan)

3. पुरुष जनजांगो का अविकसित होना, छोटा या नहीं होना

4. शुक्राणुओं में रक्त का होना

5. शुक्राणुओं का नहीं होना

6. पुरुष जनजांगो में सुजन होना

स्त्रियों में female infertility
1. जन्म से गर्भाशय का छोटा या ना होना !

2. जनजांगो का अभाव होना जेसे योनी का ना होना, योनी की नली का बंद होना, फेलोपियन tube का ना होना आदि !

3. गर्भाशय का कठोर होना !

4. भगद्वार के ओस्ठों का आपस में जुड़ना !

5. गर्भाशय में जल संचय होना !

6. बार बार गर्भपात होने से बांजपन होना !

7. समय से पूर्व स्खलित होना !

8. स्त्री का दुर्बल होना और जनजांगो का पूर्ण विकसित ना होना !


चिकित्सा

1. पुरुष के वीर्य का परिक्षण कर यह सुनिश्चित करना की उसका वीर्य सन्तानउत्पति में सक्षम हे या नहीं ! अगर हे तो उसके बाद स्त्री का परिक्षण करना ! (यहाँ क्लिक कर गे पति कहता था दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को)

2. अगर स्त्री और पुरुष के जनजांगो में विकृति हे तो उसे ठीक किया जा सकता हे !

3. अगर स्त्री और पुरुष अधिक निर्बल हे तो उचित खान पान के द्वारा भी निर्बलता को दूर किया जा सकता हे !

4. दोनों क्या कार्य करते हे इसकी जानकारी प्राप्त करे !

5. नशीले उत्पादों का सेवन बंद करे क्योकि यह भी सन्तानहीनता में जिम्मेदार हे !

6. अगर स्त्री / पुरुष के जनजांगो में सुजन हे तो उसे पहले ठीक करे !

7. पुरुष में शुक्र और स्त्री में ओवम बनता हे या नहीं इसकी जांच करे !

इन सब उपाय से ना हो तो फिर अंतिम उपाय हे कृत्रिम गर्भाधान ! यह स्त्रियों के लिए एक आशा की किरण हे ! इसमें कृत्रिम तरीके से मशीन के द्वारा वीर्य को योनी में डाला जाता हे जिसे टेस्ट tube बेबी कहते हे !

0 Response to "सन्तानहीनता के कारण और चिकित्सा infertility treatment"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel