इमली के औषधीय गुण Tamarind benefits hindi meaning


tamarind benefits in pregnancy, tamarind benefits weight loss, tamarind side effects, tamarind benefits and side effects, tamarind benefits for hair, tamarind benefits for skin, tamarind benefits of eating, tamarind juice
इमली Tamarind - से हम सब परिचित हैं अरबी: تمر هندي तामर हिन्दी "भारतीय खजूर इमली के वृक्ष काफी ऊँचे होते हैं तथा सघन छायादार होने के कारण सडकों के किनारे भी इसके वृक्ष लगाए जाते हैं | इमली का वृक्ष उष्णकटिबंधीय अफ्रीका तथा मेडागास्कर का मूल निवासी है | वहां से यह भारत में आया और अब पूरे भारतवर्ष में प्राप्त होता है |
इसका पुष्पकाल फ़रवरी से अप्रैल तथा फलकाल नवंबर से जनवरी तक होता है | इसके फल में शर्करा , टार्टरिक अम्ल , पेक्टिन , ऑक्जेलिक अम्ल तथा मौलिक अम्ल आदि तथा बीज में प्रोटीन , वसा , कार्बोहायड्रेट तथआ खनिज लवण प्राप्त होते हैं |यहाँ से ईरान तथा सऊदी अरब में पहुंचा जहाँ इसे तमार - ए - हिन्द ( भारत का खजूर ) कहते हैं

यह कैल्शियम , लौह तत्व , विटामिन B ,C तथा फॉस्फोरस का अच्छा स्रोत है | चूँकि इमली खट्टी होती है अतः इसे भिगोने के लिए कांच या मिट्टी के बर्तन का उपयोग किया जाना चाहिए |

इमली benefits hindi के फायदे ब गुण

१ - १० ग्राम इमली को एक गिलास पानी में भिगोकर , मसल - छानकर , शक्कर मिलाकर पीने से सिर दर्द में लाभ होता है |

२ - इमली को पानी में डालकर , अच्छी तरह मसल - छानकर कुल्ला करने से मुँह के छालों में लाभ होता है |

३ - १० ग्राम इमली को १ लीटर पानी में उबाल लें जब आधा रह जाए तो उसमे १० मिलीलीटर गुलाबजल मिलाकर , छानकर , कुल्ला करने से गले की सूजन ठीक होती है |

४ - इमली के दस से पंद्रह ग्राम पत्तों को ४०० मिलीलीटर पानी में पकाकर , एक चौथाई भाग शेष रहने पर छानकर पीने से आंवयुक्त दस्त में लाभ होता है |

५ - इमली की पत्तियों को पीसकर गुनगुना कर लेप लगाने से मोच में लाभ होता है |

६ - इमली के बीज को नींबू के रस में पीसकर लगाने से दाद में लाभ होता है |

७ - गर्मियों में ताजगी दायक पेय बनाने के लिए इमली को पानी में कुछ देर के लिए भिगोएँ व मसलकर इसका पानी छान लें। अब उसमें स्वादानुसार गुड़ या शक़्कर , नमक व भुना जीरा डाल लें। इसमें ताजे पुदीने की पत्तियाँ स्फूर्ति की अनुभूति बढ़ाती हैं , अतः ताजे पुदीने की पत्तियाँ भी इस पेय में डाली जा सकती हैं

0 Response to "इमली के औषधीय गुण Tamarind benefits hindi meaning"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel