अगर चलना हो फ्री इंटरनेट वाईफाई - tips internet wifi useing


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना फ्री वाईफाई का वादा जब पूरा करेंगे, करेंगे, तब तक हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारें में जहां मिलता है फ्री वाईफाई। हालांकि, यह केवल लिमिटेड समय के लिए है, लेकिन कुछ समय के लिए ही सही, आप फ्री वाईफाई का फायदा उठा सकते हैं...


बिहार में अशोक राजपथ पर स्थित एनआईटी-पटना से लेकर अगले शहर दानापुर तक का 20 किलोमीटर का रास्ता विश्व का सबसे लंबा फ्री वाईफाई कॉरिडोर है। क्या आपको पता था?

फ्री वाईफाई ऑफर करने वाले देश के पहले शहर बेंगलुरु में शांति नगर, यशवंतराव और कोरमंगला सहित कई बस स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सुविधा है।

अगर आपको फ्री वाईफाई के साथ कुदरत के नजारे भी देखने हैं तो मुंबई का शिवाजी पार्क बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

गुजरात में अहमदाबाद की कंकड़िया झील भी नेचर और फ्री वाईफाई का संगम है।

कैफे कॉफी डे, स्टारबक्स और सीसीडी जैसी कॉफी शॉप्स में आप फ्री वाईफाई यूज कर सकते हैं।

झील के अलावा अहमदाबाद में इस्कॉन मेगा मॉल, कर्णावती क्लब और साइंस सेंटर जैसी जगहों पर भी फ्री वाईफाई मिलेगा।

दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो के सभी स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है।

दिल्ली का सुजान सिंह पार्क फ्री वाईफाई के लिए बेस्ट स्पॉट्स में से एक है।

होटेल्स: भारत के कई होटेल अब फ्री वाईफाई देने लगे हैं, और वह भी अनलिमिटेड। लेकिन, इसके लिए आपको उनका गेस्ट बनना पड़ेगा या फिर कहीं से उनके पासवर्ड का जुगाड़ कर लें :

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel