एलर्जी क्या लक्षण उपचार कारण दवा allergy hindi treatment


allergy hindi meaning skin allergy treatment in ayurveda अंग्रेजी दवाओं से एलर्जी-कई अंग्रेजी दवाएं भी एलर्जी का सबब बन जाती हैं जैसे पेनिसिलिन का इंजेक्शन जिसका रिएक्शन बहुत खतरनाक होता है और मौके पर ही मोत हो जाती है इसके अलावा दर्द की गोलियां,सल्फा ड्रग्स एलर्जी होने के कई कारण होते है जैसे - भोजन, दवा, कीड़े - मकोडों का काट लेना, पालतू पशुओं की रूसी और अन्‍य कई कारण
allergy treatment in ayurveda

Medical allergy definition biology एलर्जी आजकल आम बिमारी हो गई है यह किसी भी चीज से हो सकती है जिसे हम hypersensitivity भी कहते है, इससे बचने के लिए घरेलू नुस्खे को आजमाया जा सकता हैः

कैस्टर ऑयल -फल या सब्जी के जूस में 5 बूंद कैस्टर ऑयल डालकर सुबह खाली पेट पिएं। चाहें, तो फल व सब्जी के जूस के अलावा पानी भी ले सकते हैं। इससे आप आंतों, स्किन और नाक की एलर्जी से छुटकारा पा सकते हैं।

नींबू - आधे नींबू का रस और एक चम्मच शहद को एक गिलास गर्म पानी में मिला दें। इसे आप रोजाना सुबह कई महीनों तक पिएं। इससे एलर्जी से राहत मिलती है।

केला - एक या दो केले रोज खाएं। अकसर लोगों को विशेष खाना खाने से स्किन रैशेज और अस्थमा हो जाता है। इससे बचने का तरीका है कि आप रोजाना दो केले जरूर खाएं।

वेजिटेबल जूस - 500 मिलीलीटर गाजर का जूस लें। मिक्स जूस भी ले सकते हैं, जिसमें खीरे का 100 मिलीलीटर जूस, चुकंदर का 100 मिलीलीटर जूस और 300 मिलीलीटर गाजर का जूस लें। इन्हें मिक्स करके रोजाना एक बार लें।

दमा के मरीजों में अक्सर फंगस एलर्जी का खतरा बना रहता है यदि फंगस एलर्जी का समय रहते पता नहीं चलता है तो उससे फेफड़े डैमेज हो जाते हैं। हाल ही में पीजीआई ने अपनी स्टडी में पाया कि इसे जांचने के लिए एस्परजीलस स्पेसिज आईजीई टेस्ट

1 Response to

  1. Sir damma Bimari ko Kaise thick Kiya ja sakata hai

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel